252 नये सीएनजी व 277 इलेेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनेंगे
बिहार के 38 जिलों को सीएनजी नेटवर्क से जोड़ने का लक्ष्य है. राज्य में 197 सीएनजी स्टेशन संचालित हो रहे हैं, जबकि आगामी छह महीनों में 55 नये स्टेशन शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित है.
संवाददाता, पटना बिहार के 38 जिलों को सीएनजी नेटवर्क से जोड़ने का लक्ष्य है. राज्य में 197 सीएनजी स्टेशन संचालित हो रहे हैं, जबकि आगामी छह महीनों में 55 नये स्टेशन शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित है.स्वच्छ परिवहन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अब तक 1.5 लाख से अधिक ऑटो और 1200 से अधिक सीएनजी बसें चल रही हैं. जिन पर प्रतिदिन लाखों लोग सफल कर रहे हैं. वहीं, अगले पांच वर्षों में 277 नये इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनाने का निर्णय लिया. बिहार में इलेक्ट्रिक वाहन (इवी) रखने वालों की सुविधा के लिए बिहार में राष्ट्रीय राजमार्ग, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व सरकारी भवनों से लेकर एयरपोर्ट तक चार्जिंग स्टेशन बनाये जायेंगे. परिवहन विभाग ने अगले पांच वर्षों में 277 नये इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनाने का निर्णय लिया है. इसके तहत तीन वर्षों में 136 तो उसके अगले दो वर्षों में 141 चार्जिंग स्टेशन बनाये जायेंगे.चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए दर्जनभर से अधिक सरकारी विभागों को जिम्मेदारी दी गयी है. परिवहन विभाग के मुताबिक सार्वजनिक परिवहन के वाहनों को आसानी से सीएनजी उपलब्ध मिले, इसके लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम सहित अन्य बस स्टैंडों पर भी सीएनजी स्टेशन स्थापित किये जायेंगे. सीएनजी को प्रोत्साहित करने के लिए परिवहन विभाग द्वारा हर संभव सहयोग किया जायेगा. विभाग के मुताबिक बिहार में अभी सीएनजी के लिए कॉमर्शियल गाड़ियों की भीड़ सभी पंपों पर अभी अधिक रहती है. वहीं, निजी गाड़ियों को भी परेशानी होती है, लेकिन सीएनजी की संख्या बढ़ने के बाद लोगों की परेशानी दूर होगी. परिवहन विभाग के मुताबिक पथ निर्माण विभाग को 30 चार्जिंग स्टेशन, एनएचएआइ को 20, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को 16, बिहार राज्य पथ विकास निगम को आठ व भवन निर्माण विभाग को 20 चार्जिंग स्टेशन बनाने की जिम्मेदारी मिली है. वहीं, नॉर्थ व साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को 20, पटना नगर निगम को 10 ,तो राज्य के अन्य नगर निगम 50 चार्जिंग स्टेशन बनायेंगे. राज्य के औद्योगिक परिसर में 10, तो बिहार राज्य पथ विकास निगम की ओर से 17 चार्जिंग स्टेशन बनाये जायेंगे. केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों की ओर से 20, रेलवे की ओर से 40 , तो नागर विमानन मंत्रालय राज्य के छह एयरपोर्ट परिसर में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
