25 फर्जी फर्म का चला पता, लॉकडाउन में भी कर रहे थे टैक्स चोरी

25 फर्जी फर्म का चला पता, लॉकडाउन में भी कर रहे थे टैक्स चोरी

By Prabhat Khabar | June 6, 2020 12:41 AM

पटना : वाणिज्य कर विभाग ने लॉकडाउन के दौरान फर्जीवाड़ा करके टैक्स में गड़बड़ी करने वाली 25 से ज्यादा व्यापारिक संस्थानों या फर्म का पता किया है. इन्होंने 96 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी की है. ये व्यावसायिक इकाइयां पटना, किशनगंज, पूर्णिया, गया, सासाराम, मुजफ्फरपुर, भागलपुर समेत अन्य शहरों में मौजूद हैं. विभाग की इंटेलिजेंस टीम ने व्यापारियों के जमा किये गये टैक्स और जारी किये गये इ-वे बिल की समुचित समीक्षा की, तो इनकी फर्जीवाड़ा से जुड़ी पूरी हकीकत सामने आयी.

परंतु कोरोना के संक्रमण के इस दौर में इन संस्थानों में जाकर छापेमारी नहीं की गयी है. फिर भी विभागीय अधिकारियों ने इनके नाम और पता का वेरीफिकेशन किया, तो ये फर्जी पाये गये हैं. इस पूरे मामले की अभी जांच चल रही है. जांच पूरी होने के बाद व्यापक स्तर पर गड़बड़ी सामने आयेगी.

अब तक हुई जांच में यह पता चला कि 25 के आसपास फर्जी फर्मों ने अंतर्राज्यीय खरीद-बिक्री के लिए करीब 816 करोड़ इ-वे बिल जेनरेट किया. बावजूद इसके जीएसटी दाखिल नहीं किया. कभी जीएसटी जमा ही नहीं किया इस पूरे मामले में करीब 96 करोड़ की टैक्स चोरी का मामला अब तक बनता है.

ये फर्म आइरन, स्टील, कोल समेत अन्य सामानों से जुड़े हुए हैं. इन व्यापारियों ने पूरे लेन-देन में कभी जीएसटी जमा ही नहीं किया है. जबकि इन्हें हर इ-वे बिल के जेनरेट करने के साथ ही इसे जमा करना चाहिए था. वाणिज्यकर विभाग के अनुसार, ऐसे सभी फर्जी फर्म की तरफ से की जा रही टैक्स चोरी की रोकथाम के लिए डाटा एनालेसिस का काम बड़े स्तर पर किया जा रहा है. ताकि पक्के बिल और फर्जी बिल की समुचित तरीके से जांच की जा सके.

Next Article

Exit mobile version