खराब मौसम की वजह से 24 फ्लाइटें लेट

शनिवार को भी पटना एयरपोर्ट से विभिन्न शहरों को जाने और आने वाली कई फ्लाइटें अपने निर्धारित समय से घंटों लेट आयीं और गयीं.

By KUMAR PRABHAT | December 21, 2025 12:35 AM

संवाददाता, पटना

पिछले दो दिनों से शीतलहर और कोहरे का असर हवाई सफर पर भी पड़ रहा है. शनिवार को भी पटना एयरपोर्ट से विभिन्न शहरों को जाने और आने वाली कई फ्लाइटें अपने निर्धारित समय से घंटों लेट आयीं और गयीं. इनमें विभिन्न शहरों से आने वाली 9 फ्लाइटें और 15 विभिन्न शहरों को जाने वाली फ्लाइटें शामिल हैं. यात्रियों को 30 मिनट से लेकर तीन घंटे तक की देरी का सामना करना पड़ा. सबसे अधिक असर दिल्ली रूट पर देखने को मिला. खराब मौसम के कारण दिल्ली से आने व दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की एक जोड़ी फ्लाइट शनिवार को रद्द कर दी गयी. इसके अलावा इंडिगो एयरलाइंस की कोलकाता से आने और जाने वाली फ्लाइट रद्द रही. अचानक फ्लाइट रद्द होने की सूचना मिलने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई यात्रियों को वैकल्पिक उड़ानों की तलाश में परेशान रहे, तो कई यात्रियों ने अपनी यात्रा स्थगित कर दी. शनिवार को सुबह से देर शाम तक पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ रही. लगातार फ्लाइट देर होने की वजह से प्रस्थान और आगमन हॉल में लोग अपने-अपने विमानों की जानकारी के लिए परेशान नजर आये. हालांकि एयरलाइंस की ओर से यात्रियों को फ्लाइट देर होने की सूचना दिया गया. लेकिन बार-बार समय बदलने से यात्रियों ने एयरलाइंस के प्रतिनिधियों पर गुस्सा भी जाहिर किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है