नाम परिवर्तन करें तो फोटो के साथ भेजें इंटर काउंसिल

-चेक लिस्ट में नाम परिवर्तन के बाद छात्र की सारी जानकारी बिहार बोर्ड के पास भेजनी होगीसंवाददाता, पटनामैट्रिक में शामिल होने वाले तमाम परीक्षार्थियों की कम्प्यूटराइज्ड चेक लिस्ट को स्कूलों में भेजा गया है. स्कूल प्रशासन अगर चेक लिस्ट में किसी छात्र या छात्रा के नाम में कुछ जोड़ता है तो इसके साथ उनका फोटोग्राफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 7:02 PM

-चेक लिस्ट में नाम परिवर्तन के बाद छात्र की सारी जानकारी बिहार बोर्ड के पास भेजनी होगीसंवाददाता, पटनामैट्रिक में शामिल होने वाले तमाम परीक्षार्थियों की कम्प्यूटराइज्ड चेक लिस्ट को स्कूलों में भेजा गया है. स्कूल प्रशासन अगर चेक लिस्ट में किसी छात्र या छात्रा के नाम में कुछ जोड़ता है तो इसके साथ उनका फोटोग्राफ भी भेजना होगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से यह निर्देश तमाम स्कूलों को दिया गया है. समिति ने अपने निर्देश में कहा है कि जिस छात्र या छात्रा का नाम चेक लिस्ट में जोड़ा जाता है तो उस छात्र का फोटो एक सादे कागज पर चिपका कर भेज दंे. इसके साथ छात्र का पूर्ण विवरण भी देना होगा. छात्र के फोटोग्राफ के साथ विवरण की तीन प्रतियां तैयार की जायंेगी. दो प्रति समिति में एक लिफाफे में डाल कर चेकलिस्ट के साथ भेजना होगा और एक प्रति को विद्यालय अपने पास सुरक्षित रखेंगे. इसके अलावा छात्र ने जो पंजीयन आवेदन पत्र (ओएमआर)भरा होगा, उसकी भी फोटो कॉपी भेजनी होगा. छात्र के पूर्ण विवरण के तौर पर छात्र का नाम, पिता और माता का नाम और जन्मतिथि अवश्य संलग्न करें. समिति के निर्देश के अनुसार चेक लिस्ट पर किसी तरह का परिवर्तन करने पर उस विद्यालय के प्राचार्य के लेटर पैड पर ही सारी जानकारी समिति को उपलब्ध करवानी होगी.