Indian Railway: यात्रीगण ध्यान दें! नए साल से बदल गया 27 ट्रेनों का टाइम टेबल, सफर से पहले जरूर देखें लिस्ट
Indian Railway: अगर आप नए साल में ट्रेन से सफर करने की तैयारी कर रहे हैं और आपकी यात्रा बिहार से जुड़ी है, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और परिचालन सुधार के लिए 1 जनवरी से कई यात्री ट्रेनों के समय में बदलाव किया है. समय नहीं देखा तो स्टेशन पर घंटों इंतजार करना पड़ सकता है.
Indian Railway: पटना समेत बिहार के कई रेलखंडों पर चलने वाली पैसेंजर, लोकल और मेमू ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है. रेलवे का कहना है कि इस कदम से ट्रेनों की समयबद्धता सुधरेगी, परिचालन अधिक सुरक्षित होगा और यात्रियों के साथ-साथ कर्मचारियों को भी राहत मिलेगी. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि घर से निकलने से पहले नई समय सारिणी जरूर जांच लें.
नए साल से लागू होगा नया रेल शेड्यूल
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, 1 जनवरी से बिहार की कई प्रमुख यात्री ट्रेनों के समय में आंशिक बदलाव किया जा रहा है. इसका उद्देश्य ट्रेनों की आपसी क्रॉसिंग और एक ही खंड पर एक साथ अधिक ट्रेनों के दबाव को कम करना है. जब एक ही सेक्शन पर एक समय में कई ट्रेनें चलती हैं, तो देरी और परिचालन जोखिम बढ़ जाते हैं. नए शेड्यूल से इन समस्याओं को काफी हद तक कम करने की कोशिश की गई है.
यात्रियों को कैसे मिलेगा फायदा
रेलवे ने साफ किया है कि समय में बदलाव यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर किया गया है. नए टाइम टेबल से ट्रेनों की लेटलतीफी कम होगी, स्टेशन पर अनावश्यक प्रतीक्षा से राहत मिलेगी और सफर अधिक सुचारू होगा. इसके साथ ही कर्मचारियों के लिए भी संचालन आसान होगा, जिससे सुरक्षा मानकों को बेहतर तरीके से लागू किया जा सकेगा. रेलवे का मानना है कि इससे दुर्घटनाओं की आशंका भी कम होगी.
इन रूटों पर बदला गया ट्रेनों का समय
पूर्वी रेलवे के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवराम मांझी ने बताया कि जमालपुर–किउल, भागलपुर–हंसदिहा, साहिबगंज–जमालपुर और रामपुरहाट–गया जैसे रूटों पर चलने वाली कई लोकल, मेमू और फास्ट पैसेंजर ट्रेनों के समय में संशोधन किया गया है. कुछ ट्रेनें अब पहले के मुकाबले जल्दी प्रस्थान करेंगी, जबकि कुछ के आगमन समय में बदलाव किया गया है. इन परिवर्तनों से इन रूटों पर यात्रा करने वाले दैनिक यात्रियों को खासा असर देखने को मिलेगा.
सफर से पहले जरूर जांचें समय
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से स्पष्ट रूप से कहा है कि वे स्टेशन जाने से पहले ट्रेन का नया टाइम टेबल अवश्य देख लें. यात्री एनटीईएस, आईआरसीटीसी वेबसाइट, रेलवे हेल्पलाइन या नजदीकी स्टेशन से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. नए शेड्यूल की जानकारी न होने पर यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है.
रेलवे का कहना है कि यह बदलाव यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने की दिशा में एक अहम कदम है. नए साल की शुरुआत के साथ ही बिहार में रेल परिचालन को अधिक सुरक्षित, समयबद्ध और भरोसेमंद बनाने की कोशिश की जा रही है. यात्रियों से सहयोग की अपील करते हुए रेलवे ने कहा है कि सही जानकारी के साथ यात्रा करने से ही असुविधा से बचा जा सकता है.
