हादसे में व्यवसायी की मौत पर मिलेंगे दो लाख

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भामाशाह की जयंती पर मंगलवार को व्यवसायियों के लिए कई घोषणाएं कीं. उन्होंने कहा कि टैक्स देनेवाले किसी व्यवसायी की दुर्घटना में मौत होती है, तो उसके परिजनों को राज्य सरकार दो लाख रुपये देगी. अगले साल से भामाशाह की जयंती पर राजकीय समारोह होगा. अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 16, 2013 1:32 PM

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भामाशाह की जयंती पर मंगलवार को व्यवसायियों के लिए कई घोषणाएं कीं. उन्होंने कहा कि टैक्स देनेवाले किसी व्यवसायी की दुर्घटना में मौत होती है, तो उसके परिजनों को राज्य सरकार दो लाख रुपये देगी. अगले साल से भामाशाह की जयंती पर राजकीय समारोह होगा. अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की ओर से रवींद्र भवन में आयोजित जयंती समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि भामाशाह सम्मान योजना का विस्तार किया जायेगा.

अब भामाशाह की जयंती पर राज्य व क्षेत्रीय स्तर पर उद्योग, कॉरपोरेट व नॉन कॉरपोरेट जगत के तीन-तीन लोगों को यह सम्मान दिया जायेगा. 2012-13 से ही यह प्रभावी होगा. राजधानी में भामाशाह की प्रतिमा लगेगी. इसके लिए तीन माह में पार्क का चयन होगा व एक साल के अंदर प्रतिमा स्थापित होगी. उन्होंने कहा कि व्यवसायियों की सामाजिक सुरक्षा के लिए योजना बनेगी.

छोटे व्यवसायियों को मिलेगी और राहत : उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि अब तक की व्यवस्था के अनुसार पांच लाख से कम सालाना टर्न ओवरवाले व्यवसायियों को वाणिज्य विभाग से पंजीयन की जरूरत नहीं है. इस पांच लाख की सीमा को बढ़ा कर 15-20 लाख करने की योजना पर राज्य सरकार विचार कर रही है.

वे जल्द ही इस मामले को केंद्र के समक्ष रखेंगे. साथ ही उन्हें और राहत दी जायेगी. मौके पर पर्यटन मंत्री सुनील कुमार पिंटू, अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष गिरीश कुमार संघी, प्रदेश अध्यक्ष गंगा प्रसाद, सांसद रमा देवी, विधायक संजय सरावगी, तारकिशोर प्रसाद, पवन जायसवाल, श्याम बिहारी प्रसाद, पूर्व मंत्री राम नारायण मंडल, रवींद्र कुमार तांती, संजीव चौरसिया, अमर अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, कमल नोपानी, गोपाल खेमका आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version