Bihar News: पटना के इस इलाके में बनेंगी 2 नई सड़कें, अलग पहचान के साथ मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी

Bihar News: पटना के व्यस्त बोरिंग रोड इलाके में बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बुधवार को दो सड़कों और एक नाला निर्माण योजना का शिलान्यास किया. करीब 1.21 करोड़ रुपये की लागत से हो रहे इन कार्यों के पूरा होने पर स्थानीय लोगों को बेहतर सड़क कनेक्टिविटी और जल निकासी की सुविधा मिलेगी.

By JayshreeAnand | September 4, 2025 10:32 AM

Bihar News: बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बुधवार को पटना के बोरिंग रोड में दो सड़कों का शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत शहर में सड़कों और नालों का निर्माण कराया जा रहा है. मंत्री ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को बेहतर सड़क कनेक्टिविटी और आधुनिक जल निकासी व्यवस्था उपलब्ध कराना है, ताकि लोगों को जाम और जलजमाव की समस्याओं से राहत मिल सके. इसी कड़ी में आज बोरिंग रोड की दो सड़कों के निर्माण कार्य की शुरुआत की गई है.

यहां बनेंगी सड़कें

योजना के तहत वार्ड संख्या 25 के होलसेल गली लिंक रोड में प्रियदर्शनी अपार्टमेंट से अजय कुटीर अपार्टमेंट तक पीसीसी सड़क और नाला बनाया जाएगा. इस पर करीब 69.29 लाख रुपये खर्च होंगे. वहीं, दूसरी योजना में गोरखनाथ कॉम्प्लेक्स से डॉ. अजीत मिश्रा के क्लिनिक होते हुए एडवोकेट योगेन्द्र मिश्र तक 50.43 लाख रुपये की लागत से पीसीसी सड़क बनाई जाएगी.

इस योजना से बदली जा रही सड़कों की तस्वीर

मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना की शुरुआत शहरों की बुनियादी जरूरतों को ध्यान में रखकर की गई है. इस योजना के तहत पटना समेत राज्य के अन्य शहरी क्षेत्रों में सड़कों, नालों और सुविधाओं को दुरुस्त किया जा रहा है. इसका उद्देश्य लोगों को बेहतर सड़क संपर्क, सुचारू जल निकासी और साफ-सुथरा माहौल उपलब्ध कराना है, ताकि शहरी इलाकों की तस्वीर बदल सके. सड़कों का चयन करते समय पर्यटन स्थलों, स्कूल-कॉलेजों और अस्पतालों जैसी जगहों का खास ध्यान रखा जाएगा. साथ ही, अलग-अलग सड़कों पर यातायात का दबाव घटाकर लोगों को सुगम और सुरक्षित आवाजाही की सुविधा दी जाएगी.

बेहतर सड़क कनेक्टिविटी पर खास नजर

इस योजना में खासतौर पर दो बिंदुओं पर ध्यान दिया जा रहा है, बेहतर सड़क कनेक्टिविटी और प्रभावी जल निकासी. सरकार का मानना है कि इन दोनों सुविधाओं में सुधार से न केवल लोगों की रोज़मर्रा की आवाजाही आसान होगी, बल्कि बरसात के दिनों में जलजमाव की समस्या से भी काफी राहत मिलेगी. नई सड़कें इलाके की कनेक्टिविटी को मजबूत करेंगी और नाले के निर्माण से सफाई एवं जल निकासी की व्यवस्था और व्यवस्थित हो जाएगी.

Also Read: Bihar News: अब पार्सल पहुंचेंगे एक्सप्रेस स्पीड से, बिहार के इस शहर में बनेगा हाईटेक पोस्टल हब