2.56 लाख टन चावल अभी एसएफसी के गोदामों में नहीं पहुंचा

पैक्सों से खरीद की गयी धान का चावल बनाकर एसएफसी को आपूर्ति करने की तिथि 10 अगस्त तक निर्धारित कर दी गयी है.

By RAKESH RANJAN | July 28, 2025 1:02 AM

पटना. पैक्सों से खरीद की गयी धान का चावल बनाकर एसएफसी को आपूर्ति करने की तिथि 10 अगस्त तक निर्धारित कर दी गयी है. इस विस्तारित अवधि में भी चावल आपूर्ति की रफ्तार काफी कम है. बीते 10 जुलाई को तिथि विस्तारित की गयी थी. अभी तक दो लाख 56 हजार एमटी चावल की आपूर्ति की जानी शेष है. राज्य के सभी जिलों में निर्धारित संख्या में चावल के लॉट एसएफसी के गोदामों में नहीं जा रहे हैं. अभी नालंदा, कैमूर, गया, सारण नवादा, रोहतास और सीवान में दस हजार एमटी से अधिक चावल बकाया है. पूर्व में एसएफसी को चावल आपूर्ति की तिथि 15 जून ही निर्धारित की गयी थी. इस दिन तक 22.06 लाख टन चावल की ही आपूर्ति हुई थी. अभी भी 4.56 लाख टन चावल की आपूर्ति की जानी थी. इस कारण सहकारी बैंक की बड़ी राशि लगभग 1500 करोड़ रुपये फंसी हुई थी. पैक्सों एवं व्यापार मंडलों के डिफॉल्टर होने का खतरा भी उत्पन्न हो गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है