राज्य के 1976 सार्वजनिक तालाब होंगे ठीक-ठाक

जल-जीवन-हरियाली के तहत राज्यभर के 1976 सार्वजनिक तालाबों का जीर्णोद्धार होगा. सरकार की ओर से इसकी स्वीकृति दे दी गयी है.

By RAKESH RANJAN | July 20, 2025 1:33 AM

पटना. जल-जीवन-हरियाली के तहत राज्यभर के 1976 सार्वजनिक तालाबों का जीर्णोद्धार होगा. सरकार की ओर से इसकी स्वीकृति दे दी गयी है. जमुई में 275, बांका में 116, भागलपुर में 101, पूर्वी चंपारण में 98, समस्तीपुर में 90, गोपालगंज में 87, सीवान में 84, कैमूर में 82, नवादा में 80, गया में 81 सार्वजनिक तालाबों का जीर्णोद्धार होगा. नालंदा में 75, दरभंगा में 65, पश्चिम चंपारण में 58, सारण में 68, मुजफ्फरपुर में 60, बक्सर में 52, मधुबनी में 53, वैशाली में 43 और कटिहार में भी 43 तालाबों का जीर्णोद्धार कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है