19.79 लाख बीपीएल कन्याओं को मिलेगी बांड की परिपक्वता राशि

समाज कल्याण विभाग की सचिव बंदना प्रेयसी की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना , जिसे 2008 में बिहार सरकार द्वारा स्वीकृत किया गया था.

By RAKESH RANJAN | May 4, 2025 1:34 AM

पटना. समाज कल्याण विभाग की सचिव बंदना प्रेयसी की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना , जिसे 2008 में बिहार सरकार द्वारा स्वीकृत किया गया था.इस योजना के अंतर्गत 2008-2012 एवं 2018 के बीच बीपीएल परिवारों की जीरो से तीन वर्ष की आयु वर्ग की कन्याओं के नाम पर दो हजार का बांड निर्गत किया गया था, जिसकी परिपक्वता राशि बालिका के 18 वर्ष की आयु पूरी करने पर देय होती है. इस अवधि में 19,79,047 बालिकाओं को योजना का लाभ मिला. अब 2025 से इन लाभार्थी बालिकाओं को परिपक्वता राशि सीधे उनके बैंक खातों में यूटीआइ के माध्यम से प्रदान की जायेगी. सचिव ने निर्देश दिया कि भुगतान प्रक्रिया को सरल, पारदर्शी और लाभुकों के अनुकूल बनाया जाये. इसके लिए शीघ्र ही राज्यस्तरीय एवं जिला स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है