अनुमंडलों को जिला मुख्यालयों से जोड़ने के लिए चलेंगी 166 डीलक्स बसें, रूट निर्धारित
अनुमंडलों को जिला मुख्यालयों से जोड़ने के लिए चलेंगी 166 डीलक्स बसें, रूट निर्धारित
संवाददाता, पटना
राज्य के सभी 101 अनुमंडलों को जिला मुख्यालयों से जोड़ने के लिए जल्द ही डीलक्स बसों का परिचालन शुरू होगा. अगले महीने के दूसरे हफ्ते से परिचालन होगा. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम छह शहरों के अनुमंडलों को 109 जोन में बांटकर कुल 166 बसों को चलाने की तैयारी कर रहा है. ये सभी बसें पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पूर्णिया, भागलपुर और गया की पंचायतों को जिला मुख्यालयों से जोड़ेंगी. परिचालन के लिए रूट निर्धारित कर लिया गया है.
बसों में कैमरा और पैनिक बटन
इन सभी बसें डीजल से चले वाली और नॉन-एसी होंगी, जिनमें 40 लोग बैठ सकेंगे. साथ ही बस में कैमरा, पैनिक बटन और जीपीएस ट्रैकर भी लगा होगा. इन बसों के शुरू होने से लोगों की पहुंच जिला मुख्यालयों के साथ ही राजधानी तक भी सुगम हो जायेगी. आने वाले दिनों में प्रखंड स्तर से भी बस सुविधा शुरू करने की योजना बन रही है. सबसे अधिक 32 बसें राजधानी से अन्य अनुमंडलों के लिए रवाना होंगी. पटना से रक्सौल, नरकटियागंज, जयनगर, गोपालगंज, दरभंगा, रांची, गुमला, नवादा, राजगीर, आरा-रांची, आरा-धनबाद, आरा-वाराणसी, बिहारशरीफ-रांची, बिहारशरीफ-बोकारो, पटना-हावड़ा, पटना-वाल्मीकिनगर-भैंसालोटन के लिए बसें चलेंगी.
अन्य जिलों के लिए भी बसें
पूर्णिया से कुल 25 बसें एक ट्रिप में चलेंगी. भागलपुर से 24, दरभंगा से 24 बस, मुजफ्फरपुर से 30 और गया जिले से 31 डीजल बसें अलग-अलग समय पर चलेंगी. बसें सभी जिलों को जोड़ने के साथ आगे राजधानी से जुड़ेंगी. इनमें पटना, दरभंगा और गया के अनुमंडलों से झारखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के लिए भी बस चलाने की तैयारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
