बेतिया में 16 लोगों की मौत के बाद एक्शन में बिहार पुलिस, बगहा में छापेमारी कर 3700 लीटर कच्ची शाराब की बरामद

Bihar Paschin Champaran liquor death: पिछले दिन लौरिया एवं देवराज में शराब पीने से हुई आठ लोगों की मौत की खबर से पुलिस प्रशासन की बेचैनी बढ़ गई हैं. इसकी के साथ ही एसपी किरण कुमार गोरख जाधव के निर्देश के आलोक में थाना क्षेत्रों में शराबी व शराब तस्करों के विरुद्ध छापेमारी तेज कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2021 2:58 PM

पिछले दिन लौरिया एवं देवराज में शराब पीने से हुई आठ लोगों की मौत की खबर से पुलिस प्रशासन की बेचैनी बढ़ गई हैं. इसकी के साथ ही एसपी किरण कुमार गोरख जाधव के निर्देश के आलोक में थाना क्षेत्रों में शराबी व शराब तस्करों के विरुद्ध छापेमारी तेज कर दी गयी है. इसी क्रम में शुक्रवार की देर शाम भैरोगंज व चौतरवा पुलिस के साथ क्यूआरटी टीम ने प्रशिक्षु डीएसपी सह चौतरवा थानाध्यक्ष रोशन कुमार गुप्ता के नेतृत्व में थाना क्षेत्रों में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी किया.

जिस दौरान भैरोगंज थाना क्षेत्र के विशंभरापुर डीह टोला गांव के समीप सरेह स्थित बगीचे में झाड़ियों में छुपा कर रखा गया 1200 लीटर कच्ची शराब को बरामद कर उसे जमीन पर बहा दिया. वहीं दूसरी ओर शराब तैयार करने वाले करीब आधा दर्जन से अधिक शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया. इसके साथ ही पुलिस टीम ने चौतरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत मझौवा गांव पहुंची. जहां शराबी व शराब तस्करों के विरुद्ध छापेमारी शुरू की गयी. जिस दौरान गांव के समीप सरेह में खर पतवार व झाड़ियों में छुपा कर रखा करीब 2500 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया. जिसे जमीन पर बहाकर नष्ट कर दिया गया.

वहीं प्रशिक्षु डीएसइनपुटपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान कच्ची शराब व शराब भट्ठियों के साथ अब तक किसी शराबी व शराब तस्करों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. लेकिन पुलिस टीम शराब तस्करों की पहचान करने में जुटी हुई है. जल्द ही शराब तस्करों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जायेगा. ताकि शराबी व शराब तस्करों के अवैध तस्करी पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके. जिसके लिए लगातार पुलिस छापेमारी कर रही हैं.

बता दें कि पुलिस के छापेमारी से क्षेत्रों में हड़कंप का माहौल कायम हो गया है. छापेमारी टीम में भैरोगंज थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार, चौतरवा थानाध्यक्ष शंभुशरण गुप्ता अन्य पुलिस पदाधिकारी समेत क्यूआरटी पुलिस व जवान शामिल रहे. बताते चलें कि बगहा एसपी किरण गोरख जाधव निर्देश के आलोक में बगहा पुलिस जिला में अभियान चलाकर शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी तेज कर दिया गया है. जिसको लेकर तस्करों में एक बार हड़कंप मच गई है.

इनपुट : इजरायल अंसारी

Next Article

Exit mobile version