1583 ग्राम कचहरी सचिवों की जल्द होगी नियुक्ति, मेरिट लिस्ट जारी
1583 ग्राम कचहरी सचिवों की जल्द होगी नियुक्ति, मेरिट लिस्ट जारी
संवाददाता,पटना पंचायती राज विभाग ने राज्य भर के ग्राम कचहरियों में रिक्त ग्राम कचहरी सचिव की नियुक्ति संबंधी मेरिट लिस्ट जारी कर दिया है. राज्य भर में 1583 ग्राम कचहरी सचिवों की नियुक्ति की जानी है. विभाग की ओर से 16 जनवरी से 29 जनवरी 2025 तक नियोजन के लिए आवेदन पत्र की मांग किया था. ग्राम कचहरी सचिव के नियोजन समिति से अनुमोदित मेरिट लिस्ट विभागीय वेबसाइट पीएस डॉट बिहार डॉट जीओवी डॉट इन पर जारी कर दी गयी है. अभ्यर्थी प्रखंड कार्यालय या जिला मुख्यालय के नोटिश बोर्ड पर भी अपने जिले के पंचायतवार प्रोविजनल मेरिट लिस्ट देख सकते हैं. इसके साथ विभाग बहुत जल्द ही अपने आधिकारिक वेबसाइट पर एक ग्रीवांस पोर्टल जारी करने जा रहा है. इसके माध्यम से अभ्यर्थी अपनी शिकायत/आपत्ति ऑनलाइन माध्यम से दर्ज करा सकते हैं. इसका निदान भी ऑनलाइन माध्यम से किया जायेगा. उसके बाद अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जायेगा. विभाग ने स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थीयों के नाम ग्राम कचहरी सचिव के प्रोविजनल मेरिट लिस्ट में नहीं होने की कुछ वजह हो सकती है. अभ्यर्थी द्वारा अपना आवेदन फॉर्म सही से भरा नहीं गया हो, अभ्यर्थी द्वारा वैसे पंचायत जहां वैकेंसी नहीं हो वहां फॉर्म डाल दिया हो, अभ्यर्थी अपना मार्क्स डाल दिए लेकिन प्रमाण पत्र अपलोड नहीं किया गया हो, अभ्यर्थी द्वारा जिस आरक्षण कोटि के लिए आवेदन किया गया हो उससे संबंधित डॉक्यूमेंट अपलोड नहीं किये हों. वैसे अभ्यर्थी जो अपने आरक्षित वर्ग में रहते हुए किसी अन्य आरक्षित वर्ग में आवेदन कर दिये हों, नोटरी के द्वारा अभिप्रमाणित एफिडेविट फॉर्म के साथ नहीं अपलोड नहीं किया गया हों. विभाग द्वारा जारी किये गये लेटर के नोटिस संख्या 826 के अनुरूप ग्राम कचहरी सचिव के नियोजन से संबंधित विज्ञापन में दिये गये दिशा-निर्देश के अनुरूप फॉर्म नहीं भरा गया हो सकता है. ग्राम कचहरी सचिव व न्याय मित्र की जल्द होगी बहाली : केदार प्रसाद गुप्ता पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने बताया कि अभी नियोजन समिति द्वारा अनुमोदित मेरिट लिस्ट जारी किया है. अब जल्द ही न्याय मित्र की मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी. साथ ही तकनीकी सहायक और लेखापाल का वैकेंसी निकालने जा रहे हैं. इन सभी पदों पर अगले दो माह में सभी तरह की बहाली कर ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
