साढ़े तीन गुना बढ़ा होली में पटना आने का विमान किराया

पटना : होली में पटना आने का विमान किराया दो से साढ़े तीन गुना तक बढ़ गया है. किराये में वृद्धि होली के चार-पांच दिन पहले की तारीख से ही दिखने लगी है, लेकिन सर्वाधिक वृद्धि सात और आठ मार्च के टिकट की कीमत में हुई है. सर्वाधिक वृद्धि दिल्ली पटना रूट में हुई है […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 20, 2020 6:01 AM
पटना : होली में पटना आने का विमान किराया दो से साढ़े तीन गुना तक बढ़ गया है. किराये में वृद्धि होली के चार-पांच दिन पहले की तारीख से ही दिखने लगी है, लेकिन सर्वाधिक वृद्धि सात और आठ मार्च के टिकट की कीमत में हुई है. सर्वाधिक वृद्धि दिल्ली पटना रूट में हुई है और यह बेस फेयर से साढ़े तीन गुना तक बढ़ गयी है. पटना कोलकाता रूट में तीन गुना, हैदराबाद व बेंगलुरु रूट में ढाई गुना, मुंबई व चेन्नई रूट में दोगुना वृद्धि दिखती है.
ये फ्लाइटें रहीं रद्द : पटना. बेंगलुरु से पटना आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट SG767 बुधवार को शाम चार बजे की बजाय रात 8:15 बजे पटना एयरपोर्ट पर लैंड हुई और 30 मिनट बाद उतने ही देर से बेंगलुरू के लिए उड़ी. अन्य चार विमान भी पटना एयरपोर्ट पर देर से लैंड हुए और उड़े. लेट होने वाली फ्लाइटों में G8378 : 19 मिनट, SG955 : 25 मिनट, SG8752: 17 मिनट, 6E792: 2:35 घंटे और G8134 : 20 मिनट शामिल है.
पटना आने का किराया
महानगर 7 मार्च 8 मार्च
दिल्ली 6816 6275
मुंबई 8109 7129
हैदराबाद 7543 7794
बेंगलुरु 8953 6945
चेन्नई 7704 6177
कोलकाता 3831 3235

Next Article

Exit mobile version