पटना : तेजस्वी अपनी बेरोजगारी दूर करने को निकाल रहे यात्रा : संजय सिंह

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि तेजस्वी अपनी बेरोजगारी दूर करने को बेरोजगारी यात्रा निकाल रहे हैं. करोड़ों की गाड़ी के साथ वे युवाओं की मजाक यात्रा निकाल रहे हैं. वैसे इस गाड़ी को जिसके नाम पर लिया गया है वो आश्चर्य है क्योंकि जिस बीपीएल के नाम पर उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2020 8:45 AM
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि तेजस्वी अपनी बेरोजगारी दूर करने को बेरोजगारी यात्रा निकाल रहे हैं. करोड़ों की गाड़ी के साथ वे युवाओं की मजाक यात्रा निकाल रहे हैं. वैसे इस गाड़ी को जिसके नाम पर लिया गया है वो आश्चर्य है क्योंकि जिस बीपीएल के नाम पर उन्होंने बस ली है कम से कम उसे तो सक्षम बना देते.
संजय सिंह ने कहा है कि तेजस्वी यादव जब विपक्ष के नेता रहे तो भी काम नहीं किया. सिर्फ घूमते रहे. विधायक के रूप में अपने क्षेत्र में जाते तक नहीं हैं. वहां भी काम नहीं किया. सिर्फ मुफ्त का वेतन उठा रहे हैं. यदि उनको इतना ही बेरोजगारों को लेकर दर्द है तो वे अपनी विधायकी छोड़ दूसरे बेरोजगार युवाओं को मौका दें. वहीं नीतीश कुमार ने रोजगार और शिक्षा के अवसरों को बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य के करोड़ों युवाओं को आत्मनिर्भर बनाते हुए उनके भविष्य को सुरक्षित करने का काम किया है.