पटना : हाइस्कूल शिक्षकों को होली के पहले मिलेंगे नियोजन पत्र

पटना : छठे चरण की माध्यमिक शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को होली के ठीक पहले छह और सात मार्च को नियोजन पत्र बांट दिये जायेंगे.इससे पहले उनके मूल प्रमाणपत्रों का सत्यापन संबंधित विश्वविद्यालय और बोर्ड से कराया जायेगा. गुरुवार को जारी संशोधित शेड्यूल के मुताबिक 15 फरवरी को अंतिम मेधा सूची […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 14, 2020 8:25 AM
पटना : छठे चरण की माध्यमिक शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को होली के ठीक पहले छह और सात मार्च को नियोजन पत्र बांट दिये जायेंगे.इससे पहले उनके मूल प्रमाणपत्रों का सत्यापन संबंधित विश्वविद्यालय और बोर्ड से कराया जायेगा. गुरुवार को जारी संशोधित शेड्यूल के मुताबिक 15 फरवरी को अंतिम मेधा सूची प्रकाशित कर दी जायेगी. पहले के शेड्यूल के अनुसार 22 फरवरी तक नियोजन प्रक्रिया पूरी करनी थी.
लेकिन,17 से 24 फरवरी तक चलने वाली मैट्रिक परीक्षा के मद्देनजर कुछ नियोजन इकाइयों ने शेड्यूल में संशोधन करने का आग्रह किया था.
उपसचिव अरशद फिरोज के हस्ताक्षर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि जिन नियोजन इकाइयों ने पहले ही निर्धारित कार्यक्रम के तहत मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन, मूल प्रमाणपत्रों का मिलान और उनकी जांच पूरी कर ली है, वे भी आवश्यकतानुसार संशोधित शेड्यूल के अनुरूप कार्रवाई दोहरा सकते हैं.
संशोधित शेड्यूल
मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन : 15 फरवरी तक
मूल प्रमाणपत्रों का मिलान/जांच : 17- 19 फरवरी तक
जिला पर्षद/शहरी निकाय द्वारा मेधा सूची का अनुमाेदन : 22 फरवरी
नियोजन इकाई द्वारा मेधा सूची का सार्वजनीकरण : 25 फरवरी तक
प्रमाणपत्रों का संबंधित बोर्ड व विवि से सत्यापन : पांच मार्च तक
नियोजन पत्र वितरण : छह (नगर निकाय) व सात मार्च (जिला पर्षद)

Next Article

Exit mobile version