पटना : सीएम आवास के बाहर युवक का हंगामा, आत्मदाह की कोशिश, सुरक्षाकर्मियों ने बचायी जान

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजधानी पटना स्थित आवासकेबाहर रविवार की दोपहर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. दरअसल, सीएम आवास के बाहर आज दोपहर एक युवक खुद को आग के हवाले कर जलानेकी कोशिश करने लगा. हालांकि, वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने आग पर काबू पाते हुए युवक को बचालियाऔर हिरासत में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 9, 2020 4:17 PM

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजधानी पटना स्थित आवासकेबाहर रविवार की दोपहर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. दरअसल, सीएम आवास के बाहर आज दोपहर एक युवक खुद को आग के हवाले कर जलानेकी कोशिश करने लगा. हालांकि, वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने आग पर काबू पाते हुए युवक को बचालियाऔर हिरासत में लेकर उसे इलाज के लिए अस्‍पताल भेज दिया.जानकारीके मुताबिक,खुद को आगकेहवाले की कोशिश में युवक एक हाथ जल गया है.

युवक की पहचान अभिजीत शर्मा के रूप में हुई है.बतायाजा रहा है किपीएमसीएच में अपनी मौसी की डेंगू से मौत की जांच के मामले को ठंडे बस्‍ते में डाल दिये जाने से दुखीहोकर युवक सीएम आवास के बाहर आत्‍मदाह की कोशिश करने लगा.सीएम आवास के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा जब तकयुवकको बचाया जाता, उसका दायां हाथ बुरी तरह से जल गया. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

Next Article

Exit mobile version