पटना : 101 रूटों पर पथ परिवहन निगम चलायेगा 150 बसें

निजी वाहन मालिकों के साथ मिलकर होगा परिचालन पटना : बिहार राज्य पथ परिवहन निगम राज्य भर के 101 रूटों पर 150 से अधिक बसों का परिचालन शुरू करेगा. विभाग ने लोक निजी भागीदारी योजना के तहत वाहन मालिकों से पांच फरवरी तक आवेदन मांगा है. मार्च के पहले आवेदनों का निबटारा करके परिचालन शुरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2020 9:15 AM
निजी वाहन मालिकों के साथ मिलकर होगा परिचालन
पटना : बिहार राज्य पथ परिवहन निगम राज्य भर के 101 रूटों पर 150 से अधिक बसों का परिचालन शुरू करेगा. विभाग ने लोक निजी भागीदारी योजना के तहत वाहन मालिकों से पांच फरवरी तक आवेदन मांगा है. मार्च के पहले आवेदनों का निबटारा करके परिचालन शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है. इन जिलों की रूटों पर चलेंगी बसें : पूर्णिया, गया, डेहरी, राजगीर, जहानाबाद, औरंगाबाद, भागलपुर, फारबिसगंज, नवादा, जमुई, बांका, खगड़िया, मुंगेर, शेखपुरा, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय व चकाई.