लालू का ट्वीट, कहा- कुल जोड़ मिला के शासन घटिया
पटना : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने अपने ट्विटर हैंडल पर बिहार के सत्ता पक्ष पर तीखा हमला बोला है. अपने चिर-परिचित अंदाज में उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, ‘एक गिरगिटिया दूसरा खिट्टपिट्टिया, कुल जोड़ मिला के शासन घटिया.’ अपने ट्विटर हैंडल पर एक खास हैशटैग भी दिया गया है. […]
पटना : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने अपने ट्विटर हैंडल पर बिहार के सत्ता पक्ष पर तीखा हमला बोला है. अपने चिर-परिचित अंदाज में उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, ‘एक गिरगिटिया दूसरा खिट्टपिट्टिया, कुल जोड़ मिला के शासन घटिया.’ अपने ट्विटर हैंडल पर एक खास हैशटैग भी दिया गया है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपने ट्विटर हैंडल पर रविवार को लिखा है कि वे नफरत फैलाते हैं, हम प्यार. वे अलग करते हैं, हम साथ लाते हैं.
एक गिरगिटिया दूसरा खिट्टपिट्टिया
कुल जोड़ मिला के शासन घटिया #2020_हटाओ_नीतीश— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) January 5, 2020
इससे पहले नीति आयोग द्वारा पिछले साल 30 दिसंबर को जारी सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) सूचकांक रिपोर्ट में राज्य सरकार की ‘बड़ी नाकामी’ को लेकर लालू ने उसकी आलोचना की. लालू ने अपने अंदाज में कहा, ‘‘तनिक उनसे भी चेक कर लो अपने 15 साल का हिसाब. करिएगा या सिर्फ पोस्टर में ही फड़फड़ाइयेगा?’ उन्होंने कहा, ‘‘जब पंख ना हो तो उड़ने की जिद नहीं करते, बेकार गिर पड़ घायल हो जाएंगे, क्या फायदा.’ गौरतलब है कि इस सूचकांक में केरल पहले स्थान पर है जबकि बिहार को सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला राज्य बताया गया है. यह सूचकांक राज्यों एवं केंद्र शासित क्षेत्रों का सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय मानदंडों पर आकलन करता है.
