मंगल पांडेय ने RJD प्रमुख लालू प्रसाद पर किया पलटवार, पश्चाताप करने की दी सलाह

पटना : बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शुक्रवार को आरजेडी के मुखिया लालू प्रसाद यादव के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा है कि ‘घोटाले का आरोप साबित होने पर रांची जेल की शोभा बढ़ा रहे लोग अब बेरोजगारी, विधि व्यवस्था और शुचिता पर प्रवचन वाच रहे हैं.’ साथ ही एक अन्य ट्वीट […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 3, 2020 7:53 PM

पटना : बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शुक्रवार को आरजेडी के मुखिया लालू प्रसाद यादव के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा है कि ‘घोटाले का आरोप साबित होने पर रांची जेल की शोभा बढ़ा रहे लोग अब बेरोजगारी, विधि व्यवस्था और शुचिता पर प्रवचन वाच रहे हैं.’ साथ ही एक अन्य ट्वीट में उन्होंने सलाह देते हुए कहा है कि ‘काल कोठरी से प्रवचन देने की जगह लालू जी को पश्चाताप करना चाहिए.’

स्वास्थ्य मंत्री व बीजेपी नेता मंगल पांडेय ने शुक्रवार को कहा कि लालू प्रसाद यादव का हाल ‘900 चूहे खाकर, बिल्ली हज को चली’ वाला है. खुद तो ‘चारा’ और ‘लारा’ घोटाले में सजायाफ्ता होकर झारखंड के बिरसा मुंडा जेल की शोभा बढ़ा रहे हैं. लेकिन, दार्शनिक बन कर लोगों को बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और राजनीतिक शुचिता पर उपदेश देने से बाज नहीं आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने सिर्फ परिवार और घोटाले से अलग कुछ नहीं सोचा, उसके मुंह से ऐसी बातें शोभा नहीं देती हैं.

Next Article

Exit mobile version