ऐश्वर्या पर प्राथमिकी, राबड़ी के पक्ष में विधायक ने दी गवाही, बहू ने भी दर्ज करायी थी एफआइआर

पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बहू ऐश्वर्या राय के खिलाफ अंतत: मंगलवार की देर रात प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी. सास राबड़ी देवी की ओर से दो दिन पहले दिये गये सनहा के पक्ष में राजद विधायक शक्ति सिंह यादव ने लिखित तौर पर सचिवालय थाने में जाकर अपनी गवाही दी. इसके बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2019 7:41 AM
पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बहू ऐश्वर्या राय के खिलाफ अंतत: मंगलवार की देर रात प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी. सास राबड़ी देवी की ओर से दो दिन पहले दिये गये सनहा के पक्ष में राजद विधायक शक्ति सिंह यादव ने लिखित तौर पर सचिवालय थाने में जाकर अपनी गवाही दी. इसके बाद पुलिस ने सनहा को एफआइआर में तब्दील कर दिया. सचिवालय थाने के प्रभारी रघुनाथ प्रसाद ने इसकी पुष्टि की.
उन्होंने बताया कि राजद विधायक ने खुद थाने आकर सनहा में दर्ज घटना को सत्य बताते हुए सारी चीजों की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने विधिवत ऐश्वर्या राय के खिलाफ आइपीसी की धारा 341, 323 , 504, 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज की. थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही पुलिस इस मामले में छानबीन करेगी. दो दिन पहले रविवार की देर रात राबड़ी देवी की ओर से सचिवालय थाना और महिला थाने में बहू ऐश्वर्या के खिलाफ मारपीट व गाली-गलौज का आरोप लगाते हुए शिकायत की गयी थी. पुलिस ने इसे तत्काल सनहा माना था.
बहू ऐश्वर्या ने भी दर्ज करायी थी एफआइआर
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बहू ऐश्वर्या राय ने रविवार को महिला थाने में एफआइआर दर्ज करायी थी कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए ताना देते थे. कहते थे, बाप को बोलो दहेज नहीं दिये तो कम से कम एक महंगी गाड़ी तो देते दामाद को. ननद मीसा भी पति को दहेज के लिए भड़काती थी. वह भी दहेज के लिए तरह-तरह की यातनाएं देती थी. जून से ही मुझे खाना नहीं दिया जा रहा था.
पिता किसी तरह खाना पहुंचाते थे. 15 दिसंबर की शाम पांच बजे पिता के खिलाफ पटना विश्वविद्यालय में सटे अश्लील पोस्टर पर बात करने गयी तो सास, ननद और पति गंदी-गंदी गालियां देने लगे और कहने लगे कि तुम्हारे बाप ने एक भी पैसा नहीं दिया है. बाप से कहो कि बिना पैसा के नहीं रखेंगे. फिर बाल पकड़कर गिरा दिया और पीटने लगे. ऐश्वर्या ने महिला थाने में सास राबड़ी, पति तेज प्रताप व ननद मीसा भारती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.