पटना : चारा घोटाला मामले में जेल में बंद लालू प्रसाद यादव को एक बार फिर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) का अध्यक्ष चुन लिया गया है. मंगलवार को लालू प्रसाद यादव को 11वीं बार आरजेडी की कमान सौंपी गयी है.
मालूम हो कि चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव अभी रांची जेल में बंद हैं. लालू प्रसाद यादव के जेल में रहने के कारण उनके नामांकन की औपचारिकता उनके करीबी विधायक भोला यादव ने पूरी की. चुनाव में एकमात्र नामांकन लालू प्रसाद की ओर से होने के कारण उन्हें निर्विरोध चुन लिया गया. इस मौके पर उनके दोनों बेटे तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव भी मौजूद थे.
