11वीं बार आरजेडी के अध्यक्ष बने लालू यादव, एकमात्र नामांकन होने से निर्विरोध निर्वाचित

पटना : चारा घोटाला मामले में जेल में बंद लालू प्रसाद यादव को एक बार फिर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) का अध्यक्ष चुन लिया गया है. मंगलवार को लालू प्रसाद यादव को 11वीं बार आरजेडी की कमान सौंपी गयी है. मालूम हो कि चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव अभी रांची जेल में बंद […]

पटना : चारा घोटाला मामले में जेल में बंद लालू प्रसाद यादव को एक बार फिर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) का अध्यक्ष चुन लिया गया है. मंगलवार को लालू प्रसाद यादव को 11वीं बार आरजेडी की कमान सौंपी गयी है.

मालूम हो कि चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव अभी रांची जेल में बंद हैं. लालू प्रसाद यादव के जेल में रहने के कारण उनके नामांकन की औपचारिकता उनके करीबी विधायक भोला यादव ने पूरी की. चुनाव में एकमात्र नामांकन लालू प्रसाद की ओर से होने के कारण उन्हें निर्विरोध चुन लिया गया. इस मौके पर उनके दोनों बेटे तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >