अब डुप्लेक्स में रहेंगे बिहार के माननीय, CM नीतीश ने किया आवास का उद्घाटन, विधायकों को सौंपी चाबी

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधायक आवासन योजना के अंतर्गत माननीय विधान पार्षदों के आवासों का शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया. इस अवसर पर नवनिर्मित भवनों का मुख्यमंत्री ने निरीक्षण भी किया. पटना के आर ब्लॉक-दीघा रोड के समीप 75 भवनों में से 55 भवनों का काम पूर्ण हो चुका है, शेष का काम […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 18, 2019 3:24 PM

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधायक आवासन योजना के अंतर्गत माननीय विधान पार्षदों के आवासों का शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया. इस अवसर पर नवनिर्मित भवनों का मुख्यमंत्री ने निरीक्षण भी किया. पटना के आर ब्लॉक-दीघा रोड के समीप 75 भवनों में से 55 भवनों का काम पूर्ण हो चुका है, शेष का काम पूर्ण किया जा रहा है.

इस अवसर पर भवन निर्माण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने माननीय विधान पार्षदों यथा वीरेंद्र नारायण यादव, डॉ एनके यादव, संजीव श्याम सिंह, प्रो संजय कुमार सिंह, केदार नाथ पांडेय, प्रेमचंद मिश्रा, राधा चरण साह, संतोष कुमार सिंह, तनवीर अख्तर, टुन्ना पांडेय, संजीव कुमार सिंह, संजय पासवान, रामेश्वर महतो एवं रामवचन राय को नवनिर्मित आवासों की सांकेतिक रूप से चाबी सौंपी. कार्यक्रम में भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव चंचल कुमार ने मुख्यमंत्री को पुस्तक एवं प्रतीक चिह्न भेंट कर उनका अभिनंदन किया. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, विधान परिषद के कार्यकारी सभापति हारुण रशीद, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, पूर्व सभापति बिहार विधान परिषद अवधेश नारायण सिंह, अन्य विधान पार्षदगण, भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version