महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह के निधन पर रितिक रोशन ने जताया दुख

पटना : 14 नवंबर को महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह का निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार थे और उन्होंने पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल(पीएमसीएच) में आखिरी सांस ली. बता दें कि 74 वर्षीय वशिष्ठ नारायण सिंह को एक महीने इलाज के बाद हाल ही में अस्पताल से छुट्टी मिली थी. गुरुवार सुबह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2019 10:11 PM

पटना : 14 नवंबर को महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह का निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार थे और उन्होंने पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल(पीएमसीएच) में आखिरी सांस ली. बता दें कि 74 वर्षीय वशिष्ठ नारायण सिंह को एक महीने इलाज के बाद हाल ही में अस्पताल से छुट्टी मिली थी. गुरुवार सुबह हालत बिगड़ने पर उन्हें फिर से अस्पताल ले जाया गया था.

बॉलिवुड स्टार रितिक रोशन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उनके निधन पर शोक जताया. उन्होंने लिखा कि, कई लोगों को नहीं पता कि कल हमने एक सबसे बड़े गणितज्ञ को खो दिया. वशिष्ठ नारायण सिंह बिहार के गांव में पैदा हुए थे, उन्होंने मैथ्स की सबसे कठिन इक्वेशंस सॉल्व की हैं, उनकी मौत से बहुत दुख हुआ. सुपर टैलेंटेड गणितज्ञ वशिष्ठ नासा और कैलिफॉर्निया यूनिवर्सिटी में काम कर चुके हैं.