महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन पर नीतीश ने कहा, ‘और कोई रास्ता नहीं बचा था”

पटना : बिहार के मुख्यमंत्रीसहजदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाये जाने पर गुरुवार को कहा कि वहां कोई सरकार बना नहीं पा रहा था, ऐसे में राष्ट्रपति शासन के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा था. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि “कोई जब सरकार बना ही नहीं रहा, तो […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 14, 2019 8:14 PM

पटना : बिहार के मुख्यमंत्रीसहजदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाये जाने पर गुरुवार को कहा कि वहां कोई सरकार बना नहीं पा रहा था, ऐसे में राष्ट्रपति शासन के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा था. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि “कोई जब सरकार बना ही नहीं रहा, तो करे क्या!”

पटना रेलवे स्टेशन के समीप देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद नीतीश कुमार ने पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे. उन्होंने राष्ट्रपति शासन लगाये जाने पर कहा, “वहां जितनी भी पार्टियां हैं वे जानें. इसमें हम लोगों का क्या मतलब है.”

Next Article

Exit mobile version