कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान के दौरान डूबने से 36 की मौत

पटना /सारण : कार्तिक पूर्णिमा पर मंगलवार को नदी में स्नान करने के दौरान 36 लोगों की डूबने से मौत हो गयी. हालांकि, आपदा प्रबंधन विभाग ने 20 के ही मरने की पुष्टि की है. मरने वालों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं. सबसे अधिक पटना जिले के विभिन्न घाटों पर डूबने से 10 लोगों […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 13, 2019 8:56 AM
पटना /सारण : कार्तिक पूर्णिमा पर मंगलवार को नदी में स्नान करने के दौरान 36 लोगों की डूबने से मौत हो गयी. हालांकि, आपदा प्रबंधन विभाग ने 20 के ही मरने की पुष्टि की है. मरने वालों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं. सबसे अधिक पटना जिले के विभिन्न घाटों पर डूबने से 10 लोगों की मौत हो गयी है.
पटना सिटी, मनेर व बाढ़ में दाे-दो और मसौढ़ी, बख्तियारपुर, बिहटा व दानापुर में एक-एक की मौत हुई. नालंदा में सकरी नदी में डूबने से तीन किशोरियों की मौत हो गयी, जबकि अन्य जगहों पर दो की मौत हो गयी. सारण व सीतामढ़ी में चार-चार, नवादा, मुजफ्फरपुर और पूर्वी चंपारण में तीन-तीन की माैत हुई, जबकि औरंगाबाद में दो युवकों की जान चली गयी.
कहां कितनी मौतें
पटना 10
नालंदा 05
सारण 04
सीतामढ़ी 04
पूर्वी चंपारण 03
मुजफ्फरपुर 03
नवादा 03
गया 02
औरंगाबाद 02

Next Article

Exit mobile version