बिहार चुनाव परिणाम : सीएम नीतीश बोले, उपचुनाव में जब कम सीटें जीतते हैं, तो आम चुनाव में मिलती है बड़ी जीत

पटना : बिहार विधानसभा उपचुनाव के नतीजों सेभाजपा-जदयूगठबंधन को झटकालगा है. एनडीए पांच सीटों में से केवल एक सीट पर जीत दर्ज कर पाया है. चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जब-जब उपचुनावों में उनका गठबंधन कम सीटें जीतता है, तो आम चुनाव में जीत का अंतर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2019 10:43 PM

पटना : बिहार विधानसभा उपचुनाव के नतीजों सेभाजपा-जदयूगठबंधन को झटकालगा है. एनडीए पांच सीटों में से केवल एक सीट पर जीत दर्ज कर पाया है. चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जब-जब उपचुनावों में उनका गठबंधन कम सीटें जीतता है, तो आम चुनाव में जीत का अंतर उतना ही बड़ा होता है. यानी आम चुनाव में अधिक संख्या में सीटें जीतते हैं.

ये भी पढ़ें… बिहार : राज्यकर्मियों को नीतीश सरकार का दीवाली गिफ्ट, 5% बढ़ा महंगाई भत्ता, पेंशनरों को भी मिलेगा लाभ

गुरुवार को उपचुनाव केपरिणाम के बाद मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार ने मुख्य सचिवालय में पत्रकारों से सिर्फ इतना कहा कि जनता मालिक होती है. उपचुनाव में कम सीटें जीतने का मतलब मुख्य या आम चुनाव में अधिक संख्या में सीटें जीतना होता है. ऐसा ही देखा गया है.

ये भी पढ़ें… बिहार उपचुनावपरिणाम:एनडीए के लिए झटका तोआरजेडी के लिए उम्मीद की किरण