पटना : जलजमाव की सीएम नीतीश आज करेंगे समीक्षा
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना में हुए जलजमाव को लेकर गुरुवार को सांसदों, मंत्रियों व विधायकों के अलावा विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. बैठक मुख्य सचिवालय के मुख्य सभागार में शाम पांच बजे से शुरू होगी. नगर विकास व आवास विभाग ने संबंधित सभी जनप्रतिनिधियों को इसकी सूचना भेज दी […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना में हुए जलजमाव को लेकर गुरुवार को सांसदों, मंत्रियों व विधायकों के अलावा विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. बैठक मुख्य सचिवालय के मुख्य सभागार में शाम पांच बजे से शुरू होगी. नगर विकास व आवास विभाग ने संबंधित सभी जनप्रतिनिधियों को इसकी सूचना भेज दी है.
बैठक में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, केंद्रीय आइटी मंत्री रविशंकर प्रसाद, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, उद्योग मंत्री श्याम रजक, आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, जल संसाधन मंत्री संजय झा, सांसद आरके सिन्हा, सांसद रामकृपाल यादव, विधायक अरुण कुमार सिन्हा, नितिन नवीन, संजीव चौरसिया, आशा सिन्हा, रामानंद यादव, मुख्य सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह, प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा, संजय कुमार, प्रत्यय अमृत, डॉ एस सिद्धार्थ सचिव आनंद किशोर, संजीव हंस, मेयर सीता साहू, प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल, डीएम कुमार रवि, सीएम के ओएसडी गोपाल सिंह, बुडको के निदेशक डाॅ चंद्रशेखर सिंह, नगर आयुक्त अमित पांडेय, सीएम के प्रधान सचिव चंचल कुमार, सचिव मनीष कुमार वर्मा, सचिव अनुपम कुमार, आप्त सचिव दिनेश राय व मकसूद आलम शामिल होंगे.
