बिहार से 17 को मॉनसून के विदा होने का अनुमान

पटना : उत्तर-पूर्व माॅनसून की बिहार से पूरी तरह विदाई 17 अक्तूबर तक हो सकती है. इस आशय का पूर्वानुमान आइएमडी, पटना ने जारी किया है. रविवार को पूरे बिहार में बारिश नहीं हुई है. छिटपुट बारिश बिहार के एक दो जगह है. यह बारिश ट्रेस भी नहीं है. केवल बादल छाये रहे. पूरे बिहार […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 14, 2019 8:24 AM

पटना : उत्तर-पूर्व माॅनसून की बिहार से पूरी तरह विदाई 17 अक्तूबर तक हो सकती है. इस आशय का पूर्वानुमान आइएमडी, पटना ने जारी किया है. रविवार को पूरे बिहार में बारिश नहीं हुई है. छिटपुट बारिश बिहार के एक दो जगह है. यह बारिश ट्रेस भी नहीं है. केवल बादल छाये रहे. पूरे बिहार में शरद ऋतु ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है.

न्यूनतम व अधिकतम तापमान बिहार में सामान्य दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि पटना में शनिवार को प्रदेश का सर्वाधिक तापमान 34 डिग्री से ऊपर रहा. पटना का तापमान रविवार को सामान्य ही रहा. पटना का उच्चतम तापमान रविवार को सामान्य से केवल एक डिग्री अधिक 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान एकदम सामान्य 22.4 डिग्री रहा.

Next Article

Exit mobile version