बिहार के छह जिलों में अब भी बाढ़ से 18 लाख लोग पीड़ित, 97 मौतें

पटना : बिहार में बाढ़ से पीड़ित जिलों में पटना, भोजपुर, भागलपुर, नवादा, नालंदा, खगड़िया, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, मुंगेर, बक्सर, कटिहार, जहानाबाद, अरवल, पूर्णिया मुख्य रूप से प्रभावित हुए, लेकिन वर्तमान में भोजपुर, बक्सर, जहानाबाद, नालंदा, अरवल, लखीसराय, नवादा, समस्तीपुर एवं मुंगेर में बाढ़ की स्थिति नहीं है. आपदा विभाग के मुताबिक अभी छह जिलों […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 10, 2019 8:23 AM
पटना : बिहार में बाढ़ से पीड़ित जिलों में पटना, भोजपुर, भागलपुर, नवादा, नालंदा, खगड़िया, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, मुंगेर, बक्सर, कटिहार, जहानाबाद, अरवल, पूर्णिया मुख्य रूप से प्रभावित हुए, लेकिन वर्तमान में भोजपुर, बक्सर, जहानाबाद, नालंदा, अरवल, लखीसराय, नवादा, समस्तीपुर एवं मुंगेर में बाढ़ की स्थिति नहीं है. आपदा विभाग के मुताबिक अभी छह जिलों के 48 प्रखंडों के 314 पंचायतों के 1024 गांव में लगभग 18.34 लाख जनसंख्या प्रभावित है.
बाढ़ पीड़ितों के सहायता के लिये 15 राहत शिविर एवं 335 सामुदायिक रसोई चल रहा है. रेस्क्यू के लिए 706 सरकारी व निजी नावों का संचालन हो रहा है. लोगों तक राहत पहुंचाने के लिये इन जिलों में 14 एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम काम कर रही है. अबतक नदी, तालाब, पोखर में डूबने और दीवार गिरने से 97 लोगों की मृत्यु हुई है और 10 घायल हुए है.

Next Article

Exit mobile version