बिहार में बाढ़ : पटना-गया और बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड पर फिर से शुरू हुआ ट्रेनों का परिचालन

पटना : बाढ़ का पानी कम होने केबाद पटना-गया रेलखंड का अप और डाउन लाइन चालू कर दिया गया है. साथ ही बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंडपर भी ट्रेनों का परिचालन चालू कर दिया गया है. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (पूर्व मध्य रेल) राजेश कुमार ने उक्त जानकारी दी है. गौर हो कि पटना से सटे पुनपुन नदी के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 6, 2019 4:40 PM

पटना : बाढ़ का पानी कम होने केबाद पटना-गया रेलखंड का अप और डाउन लाइन चालू कर दिया गया है. साथ ही बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंडपर भी ट्रेनों का परिचालन चालू कर दिया गया है. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (पूर्व मध्य रेल) राजेश कुमार ने उक्त जानकारी दी है.

गौर हो कि पटना से सटे पुनपुन नदी के जलस्तर में हुई वृद्धि के बाद पटना-गयावबख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड पर गाड़ियों का परिचालन रोक दिया गया था. इस दौरान कई गाड़ियों को रद्द कर दिया गया था. दो दिनों के बाद इस रूट पर फिर से सेवा शुरूकियाजाना यात्रियों के लिए सुकुन भरी खबर है.

Next Article

Exit mobile version