यात्रीगण ध्यान दें! आज है कई ट्रेनों का परिचालन बंद, कई के रूट बदले, देखें लिस्ट

पटना/गया : त्योहार के मौसम में ट्रेनों के परिचालन नहीं होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है. पीजी रेलखंड के यात्री इससे ज्यादा प्रभावित हैं. विगत दिनों लगातार चार दिनों तक हुई बारिश के कारण पिछले तीन दशकों में पहली बार गया-पटना रेलखंड पर लगातार तीन दिनों तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2019 11:12 AM

पटना/गया : त्योहार के मौसम में ट्रेनों के परिचालन नहीं होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है. पीजी रेलखंड के यात्री इससे ज्यादा प्रभावित हैं. विगत दिनों लगातार चार दिनों तक हुई बारिश के कारण पिछले तीन दशकों में पहली बार गया-पटना रेलखंड पर लगातार तीन दिनों तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. जानकारों के मुताबिक, 1980 के बाद गया-पटना रेलखंड पर यह स्थिति बनी है. गया-पटना रेलखंड की यह स्थिति होने से विकल्प के तौर पर इस रूट में यात्रा करने वाले लोग यात्री बसों का सहारा लेने के लिये मजबूर हैं.

गया-पटना रेल खंड पर पुनपुन नदी में आयी बाढ़ के कारण छह अक्तूबर को भी अधिकतर ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. वहीं, कुछ मेमू ट्रेनों को गया से पुनपुन रेलवे स्टेशन के बीच चलाया जा रहा है, जबकि कई ट्रेनों को मार्ग बदल कर चलाया जा रहा है. स्टेशन प्रबंधक केके त्रिपाठी ने इस बारे में पूछने पर बताया कि पुनपुन नदी में बाढ़ का पानी अब भी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. इसके कारण यात्रियों की सुरक्षा व संरक्षा के मद्देनजर रेलवे द्वारा यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि जैसे ही पुनपुन नदी का जलस्तर कम होगा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य कर दिया जायेगा.

यहां स्टेशन प्रबंधक केके त्रिपाठी ने बताया कि छह अक्तूबर को गया से पटना के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन संख्या 63241, 63243, 63249, 63251, 63257, 63246, 63248, 63252, 63256 व 63260, ट्रेन संख्या 53225 व 53226 गया-बख्तियारपुर पैसेंजर, ट्रेन संख्या 53626, 53629 व 53630 गया-किऊल पैसेंजर ट्रेन संख्या 53132 व 53214 गया-पटना पैसेंजर का परिचालन सुरक्षा व संरक्षा के मद्देनजर बंद कर दिया गया है, जबकि इस रेलखंड पर चलने वाली ट्रेन संख्या 12366 रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस को मार्ग बदलकर गया-किऊल मोकामा पटना के रास्ते, ट्रेन संख्या 13348 पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस को आरा सासाराम के रास्ते, ट्रेन संख्या 13347 बरकाकाना-पटना एक्सप्रेस सासाराम आरा पटना के रास्ते, ट्रेन संख्या 18623 व 18624 हटिया-पटना इस्लामपुर एक्सप्रेस को पटना झाझा के रास्ते, ट्रेन संख्या 13329 धनबाद-पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस को प्रधानखूंटा झाझा पटना के रास्ते, ट्रेन संख्या 14223 राजगीर-वाराणसी बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस राजगीर को तिलैया गया के रास्ते, ट्रेन संख्या 14224 वाराणसी-राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस को गया तिलैया राजगीर के रास्ते, ट्रेन संख्या 13243 पटना-भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस को आरा सासाराम के रास्ते, गाड़ी संख्या 13330 धनबाद एक्सप्रेस को पटना के रास्ते, ट्रेन संख्या 18625 व 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट कोसी एक्सप्रेस को राज बेरा प्रधान खूंटा झाझा बरौनी के रास्ते चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा गया-पटना रेलखंड पर चलने वाली 63241 पटना-गया पैसेंजर को भी रद्द कर दिया गया है.

इन ट्रेनों का पुनपुन रेलवे स्टेशन तक परिचालन
गया-पटना रेलखंड पर चलने चलने वाली मेमू ट्रेन संख्या 63242, 63244, 63250, 63254, 63258, 63245, 63247, 63253, 63255 व 63259 ट्रेनों का परिचालन छह अक्तूबर को भी गया-पुनपुन रेलवे स्टेशनों के बीच किया जायेगा.
सात अक्तूबर को नहीं चलनेवाली ट्रेनें
ट्रेन संख्या 53627 किउल-गया पैसेंजर, 63241 गया-पटना पैसेंजर व 63339 राजगीर-दानापुर पैसेंजर का परिचालन बाढ़ के कारण सात अक्तूबर को भी रद्द कर दिया गया है.
बसों पर निर्भर हैं यात्री
ट्रेनों के नहीं चलने से इस रेलखंड के यात्री गंतव्य तक पहुंचने के लिये बसों का सहारा ले रहे हैं. जानकारी के मुताबिक गया-पटना सड़क मार्ग पर 30 से अधिक बड़ी व छोटी बसें चल रही हैं. इन बसों के सहारे यात्री अपनी सुविधा के अनुसार गंतव्य तक पहुंच रहे हैं. यात्रियों की अधिकता के कारण ऑटो सहित कई छोटे वाहन भी गया से जहानाबाद के बीच बीते दिन से चलने लगे हैं. जानकारी के मुताबिक सड़क मार्ग का जो किराया पूर्व में था, आज भी यात्रियों से वही किराया वाहन चालकों द्वारा वसूला जा रहा है.