बिहार में ”जल प्रलय” को लेकर दिल्ली में बैठक, PM मोदी बोले- हर संभव मदद को तैयार, अब तक 40 की मौत
नयी दिल्ली : बिहार में बारिश और बाढ़ के कारण आए ‘जल प्रलय’ से लोग बेहाल हैं. बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में अबतक 40 लोगों की मौत हुई है वहीं नौ लोग घायल हुए हैं.... राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति (एनसीएमसी) ने कैबिनेट सचिव राजीव गाबा की अध्यक्षता में मंगलवार […]
नयी दिल्ली : बिहार में बारिश और बाढ़ के कारण आए ‘जल प्रलय’ से लोग बेहाल हैं. बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में अबतक 40 लोगों की मौत हुई है वहीं नौ लोग घायल हुए हैं.
Bihar State Disaster Management Authority: 40 people dead, 9 injured, due to heavy rainfall and flooding in the state. #BIHARfloods pic.twitter.com/QDW7B5Tbuq
— ANI (@ANI) October 1, 2019
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति (एनसीएमसी) ने कैबिनेट सचिव राजीव गाबा की अध्यक्षता में मंगलवार को बिहार में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की. बिहार सरकार ने बैठक में जानकारी दी कि भारी वर्षा और नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण राज्य के 16 जिले बाढ़ की चपेट में हैं. राज्य में सरकारी तंत्र द्वारा व्यापक स्तर पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव और राहत अभियान चलाया जा रहा है. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और अन्य केंद्रीय एजेंसियों द्वारा इसमें पूरी मदद दी जा रही है. एनडीआरएफ की 20 टीमें राज्य में तैनात की गयी हैं. इनमें से अकेले पटना में छह टीमें मौजूद हैं, जहां पिछले तीन दिनों में बहुत ज्यादा बारिश के कारण जलभराव की स्थिति है. राहत और बचाव कार्य में वायुसेना के दो हेलिकॉप्टरों को लगाया गया है. कोयला मंत्रालय की ओर से चार हेवी ड्यूटी पंप उपलब्ध कराये गये हैं, जो आज पटना पहुंच जायेंगे. इन पंपों के जरिये जलभराव वाले इलाकों से प्रति मिनट तीन हजार गैलन पानी निकाला जा सकेगा. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बहाल करने के प्रयास किये जा रहे हैं और साथ ही खाने और पीने के पानी जैसी जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति भी की जा रही है.
एक ओर जहां केंद्रीय मंत्रालयों की टीमों द्वारा राज्य में बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया जा चुका है, वहीं ये टीमें एक बार फिर बाढ़ की ताजा स्थिति की समीक्षा के लिए राज्य का दौरा कर सकती हैं. भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि राज्य में पिछले पांच दिनों से जारी भारी वर्षा के बाद अब स्थिति में सुधार हो रहा है. कैबिनेट सचिव ने बैठक में बाढ़ की ताजा स्थिति के साथ ही इससे निबटने की तैयारियों तथा राहत और बचाव कार्यों की भी समीक्षा की. उन्होंने इन कार्यों में राज्य सरकार की ओर से मांगी गयी मदद के अनुरूप संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये. बैठक में गृह, रक्षा, कोयला तथा जलशक्ति मंत्रालय, एनडीएमए, एनडीआरएफ, आईएमडी और केंद्रीय जल आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया. इसके अलावा राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए इसमें हिस्सा लिया.
A meeting of National Crisis Management Committee chaired by Cabinet Secretary Rajiv Gauba has been held to review flood situation in #Bihar. 22 NDRF teams have been deployed which 6 are deployed in Patna. 2 IAF helicopters deployed in rescue& relief operations. pic.twitter.com/ixKijHsFy5
— ANI (@ANI) October 1, 2019
#Bihar: Essential supplies of food & drinking water is being supplied by State government and efforts are underway to restore electricity in flood affected areas in the state. https://t.co/hNVXywLZIw
— ANI (@ANI) October 1, 2019
पटना के राजेंद्र नगर इलाके में फंसे निवासियों को बचाने के लिए नावों का इस्तेमाल किया जा रहा है. एनडीआरएफ के कमांडेंट विजय सिन्हा कहते हैं, ‘कल से 6000-7000 लोगों सहित बुजुर्गों और रोगियों को क्षेत्र से बचाया गया है. हम अब राहत सामग्री के वितरण पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं."
Patna: Boats being used to rescue stranded residents in Rajendra Nagar area. NDRF Commandant Vijay Sinha says, "Since yesterday 6000-7000 people including the elderly & patients have been rescued from the area. We are now concentrating on distribution of relief materials." pic.twitter.com/iNzAx9Pu81
— ANI (@ANI) October 1, 2019
मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बाढ़ से बिगड़े सूबे के हालात पर बात की थी. बाद में ट्वीट कर कहा था कि प्रभावित लोगों की सहायता के लिए एजेंसियां स्थानीय प्रशासन के साथ काम कर रही हैं. केंद्र हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है, जिसकी आवश्यकता हो सकती है.
Spoke to Bihar CM @NitishKumar Ji regarding the flood situation in parts of the state. Agencies are working with local administration to assist the affected. Centre stands ready to provide all possible further assistance that may be required.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 30, 2019
