बिहार में बाढ़ के हालात : पीएम ने हर संभव मदद मुहैया कराने का दिया आश्वासन

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में बाढ़ के हालात पर एक ट्वीट के जवाब में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बाढ़ की स्थिति को लेकर बात हुई है. बाढ़ के हालात की जानकारी ली. स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर सभी संबंधित एजेंसियां काम कर रही हैं. ताकि प्रभावित इलाकों में राहत और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2019 7:23 AM
पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में बाढ़ के हालात पर एक ट्वीट के जवाब में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बाढ़ की स्थिति को लेकर बात हुई है. बाढ़ के हालात की जानकारी ली. स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर सभी संबंधित एजेंसियां काम कर रही हैं. ताकि प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य मुहैया कराया जा सके. केंद्र इस स्थिति में हमेशा हर तरह से मदद करने के लिए तैयार है. जब भी मदद की आ‌वश्यकता पड़ेगी, वह की जायेगी.