बिहार में बारिश ने रोकी ट्रेन की रफ्तार, 12 सें ज्यादा ट्रेन हुई रद्द तो कुछ प्रभावित, देखें पूरी सूची
पटना : बिहार में शनिवार को भी भारी बारिश हुई जिसने सूबे के जन जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. पिछले 48 घंटे से हो रही बारिश से राजधानी पटना समेत कई जिलों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इस बारिश के कारण ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हुआ है. कई ट्रेनों को […]
पटना : बिहार में शनिवार को भी भारी बारिश हुई जिसने सूबे के जन जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. पिछले 48 घंटे से हो रही बारिश से राजधानी पटना समेत कई जिलों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इस बारिश के कारण ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हुआ है. कई ट्रेनों को रेलवे ने रद्द भी कर दिया है. आइए आपको बताते हैं कि कौन-कौन सी ट्रेनें बारिश के कारण रद्द कर दी गयीं हैं…
29 सितंबर को खुलने वाली रद्द ट्रेनें-
1. कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12317 (कोलकाता अमृतसर एक्सप्रेस)
2. भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13401 (भागलपुर- दानापुर एक्सप्रेस)
3. हटिया से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18622 (हटिया पटना एक्सप्रेस)
4. टाटा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18183 (टाटा -दानापुर एक्सप्रेस)
5. पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13249 (पटना -भभुआ रोड एक्सप्रेस)
6. पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15126 (पटना-मंडुआडीह एक्सप्रेस)
7. मंडुआडीह से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15125 (मंडुआडीह-पटना एक्सप्रेस)
8. कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी संख्या 11105 (कोलकाता-झांसी एक्सप्रेस )
9. हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13007 (हावड़ा -श्री गंगानगर तूफान एक्सप्रेस)
10. दानापुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18184 (दानापुर- टाटा एक्सप्रेस)
11. दानापुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13402 (दानापुर- भागलपुर एक्सप्रेस)
12. पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18621 (पटना -हटिया एक्सप्रेस)
13. भभुआ रोड से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13250 (भभुआ रोड- पटना एक्सप्रेस)
