आफत की बारिश से सूबे में भारी तबाही
पटना : तीन दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश के कारण कई लोगों की जान भी जा चुकी है. नालंदा जिले के गिरियक में सकरी नदी में शनिवार की संध्या उफान आ गया. इस दौरान कुल छह किशोर के डूबने की सूचना मिली है. शेष दो किशोर की तलाश […]
पटना : तीन दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश के कारण कई लोगों की जान भी जा चुकी है. नालंदा जिले के गिरियक में सकरी नदी में शनिवार की संध्या उफान आ गया. इस दौरान कुल छह किशोर के डूबने की सूचना मिली है. शेष दो किशोर की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम नदी को खंगालने में जुटी है.
इस दौरान पांच मवेशियों के नदी के पानी में बह जाने की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि सभी किशोर अपने घर से दोपहर भैंस चराने के लिए निकले थे. वहीं, नवादा में शनिवार को एनएच 82 के तिलैया नदी मे बनाया गया डायवर्सन बह गया, जिससे आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गयी.
पर्यटक, आम यात्री, स्कूली बच्चे समेत ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इधर, औरंगाबाद के अंबा-नवीनगर मुख्य पथ पर शनिवार की अहले सुबह शिवपुर गांव के समीप रामरेखा नदी का डायवर्सन पानी की तेज धार के साथ बह गया. इससे आवगमन ठप पड़ गया है. एनटीपीसी, टंडवा व नवीनगर समेत गजना क्षेत्र के लोगों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है.
इधर, गया, कैमूर व रोहतास में मिट्टी की दीवार गिरने से नौ लोगों की मौत हो गयी. इसमें गया के परैया में दो, इमामगंज में दो, अतरी में एक व कोंच में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं, कैमूर के भभुआ में दो लोगों की मौत हो गयी.
तीन दिनों से हो रही बारिश से बरसाती नदियों में उफान आ गया है, जिससे डायवर्सन बह गये. इससे एनएच पर आवागमन ठप हो गया है. वहीं औरंगाबाद, रोहतास समेत अन्य जिलों में दीवार गिरने से मौत की सूचना है. वहीं, समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड की मिट्टी घंसने से ट्रेनों का आवागमन बाधित रहा. बारिश के कारण शहरों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.
बिहारशरीफ में सकरी में बहे पांच किशोर, दो बहे
भारी बारिश से जगह-जगह दीवार गिरी, नौ की मौत
नवादा में डायवर्सन टूटने से एनएच 82 पर आवागमन ठप
समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर तीन घंटे परिचालन ठप, कई ट्रेनें रद्द
समस्तीपुर. समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर शनिवार को दूसरे दिन भी परिचालन बाधित हुआ. तीन घंटे की मशक्कत के बाद मंडल के निर्माण विभाग ने ट्रैक को दुरुस्त किया. इस बीच मंडल प्रशासन ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया. कुछ ट्रेनें डायवर्ट रुट से गंतव्य की ओर रवाना की गयीं.
जानकारी के मुताबिक समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड स्थित रामभद्रपुर व किशनपुर स्टेशन के बीच रेल पुल संख्या 12 ए 2 खंड के किलोमीटर 13/7-8 के बीच ट्रैक से सटी मिट्टी धंस गयी. इसकी सूचना किशनपुर स्टेशन से कंट्रोल रूम को भेजे गयी. इसके बाद रेल प्रशासन ने सुबह 5.50 बजे से इस खंड पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया.
इस कारणवश यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. पटना के समीप रेलवे ट्रैक पर पानी आने से अप ब्रह्मपुत्र मेल, सियालदाह-वाराणसी सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनें किऊल-गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय डायवर्ट रूट होकर चलायी गयी. डाउन लाइन की ट्रेन गरीब रथ को भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया-किऊल रूट पर डायवर्ट कर दिया गया.
