CM नीतीश ने गंगा और गंडक नदियों के जलस्तर में वृद्धि का कई किया हवाई सर्वेक्षण, अधिकारियों को दिये जरूरी निर्देश

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नदियों के जलस्तर में हुई वृद्धि के पश्चात शुक्रवार को प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया. मुख्यमंत्री हवाई सर्वे हेतु सर्वप्रथम पटना से आरा होते हुए बक्सर पहुंचे और वहॉ उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने पटना से बख्तियारपुर होते हुए मोकामा के टाल क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 20, 2019 3:01 PM

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नदियों के जलस्तर में हुई वृद्धि के पश्चात शुक्रवार को प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया. मुख्यमंत्री हवाई सर्वे हेतु सर्वप्रथम पटना से आरा होते हुए बक्सर पहुंचे और वहॉ उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने पटना से बख्तियारपुर होते हुए मोकामा के टाल क्षेत्र में हवाई सर्वेक्षण किया और वहां गंगा के जलस्तर में हुई वृद्धि एवं इससे उपजे हालात का मुआयना किया. हवाई सर्वेक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री फिर मुंगेर होते हुए भागलपुर तथा विक्रमशिला सेतु तक पहुंचे और उसके आसपास के क्षेत्रों का हवाई सर्वे किया.

भागलपुर से पटना लौटने के क्रम में मुख्यमंत्री ने बेगूसराय, समस्तीपुर एवं वैशाली में भी गंगा एवं गंडक नदियों के जलस्तर में हुई वृद्धि का भी हवाई सर्वेक्षण किया एवं अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये. मुख्यमंत्री ने प्रधान सचिव आपदा प्रबंधन विभाग को आपदा से संबंधित सभी जरूरी तैयारी पूर्ण रखने एवं स्थिति पर सतत् निगरानी रखने के निर्देश दिये. हवाई सर्वेक्षण के दौरान मुख्य सचिव दीपक कुमार, आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, सचिव जल संसाधन संजीव कुमार हंस उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version