“ठीके है” पर उठ रहे सवालों के बाद JDU ने जारी किया नया पोस्टर, लिखा- क्यूं करें विचार…

पटना : बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले सूबे में सत्तारूढ़ जदयू और विपक्षी पार्टी राजद के बीच पोस्टर वार जारी है. इसी कड़ी में "ठीके है" वाले पोस्टर पर उठ रहे सवालों के बादजदयू ने अपने नारे में बदलाव करते हुए अब दूसरा पोस्टर जारी किया है, जिसमें लिखा है, […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 8, 2019 1:11 PM

पटना : बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले सूबे में सत्तारूढ़ जदयू और विपक्षी पार्टी राजद के बीच पोस्टर वार जारी है. इसी कड़ी में "ठीके है" वाले पोस्टर पर उठ रहे सवालों के बादजदयू ने अपने नारे में बदलाव करते हुए अब दूसरा पोस्टर जारी किया है, जिसमें लिखा है, ‘क्यूं करें विचार, जब है ही नीतीश कुमार’.


दरअसल,जदयू ने पहले पोस्टर जारी किया था जिसमें नारा था, ‘क्यों करे विचार, ठीके तो है नीतीश कुमार.’ जिसपर तंज कसते हुए राजद ने पोस्टर में लिखा था, ‘क्यों न करें विचार, बिहार जो है बीमार.’ जदयू के नये नारे अब पार्टी के कार्यालय समेत पटना की सड़कों पर दिखने लगे हैं. दरअसल,जदयूके पहले पोस्टरमें ठीके है शब्द का उपयोग कियागया था, जिसको लेकर विपक्ष ने एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुएकई सवाल खड़े किये थे.

Next Article

Exit mobile version