कांग्रेस प्रभारी आज आयेंगे, विस उपचुनाव पर चर्चा

पटना : प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल रविवार को बिहार की दो दिवसीय यात्रा पर आ रहे हैं. उनकी यात्रा को लेकर कांग्रेस में चहल-पहल आरंभ हो गयी है.यह माना जा रहा है कि यहां आने के बाद वह नवंबर में राज्य में होनेवाले पांच विधानसभा व एक लोकसभा सीट को लेकर पार्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2019 3:15 AM
पटना : प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल रविवार को बिहार की दो दिवसीय यात्रा पर आ रहे हैं. उनकी यात्रा को लेकर कांग्रेस में चहल-पहल आरंभ हो गयी है.यह माना जा रहा है कि यहां आने के बाद वह नवंबर में राज्य में होनेवाले पांच विधानसभा व एक लोकसभा सीट को लेकर पार्टी में संभावनाओं की तलाश करेंगे. लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की करारी हार के बाद पार्टी की ओर से महागठबंधन को लेकर भारी विरोध पैदा हो गया था.
पटना आने के बाद उनको पार्टी नेताओं के साथ दो मोर्चों पर पार्टी की स्थिति साफ करनी होगी. पहला यह कि विधानसभा और लोकसभा उप चुनाव महागठबंधन के साथ लड़ना है या अकेले अपने दम पर लड़ना है. अगर गठबंधन में उपचुनाव लड़ना है तो किन दलों के साथ इसकी संभावना है. पहले उनकी प्राथमिकता होगी कि यहां पर हर विधानसभा सीट पर पार्टी में अपने उम्मीदवारों की संभावना की तलाश करेंगे. कहां पर पार्टी मजबूत है.
कहां पर समझौते की स्थिति आयेगी. इसी तरह की संभावना समस्तीपुर लोकसभा उपचुनाव को लेकर भी तलाश करनी है. हालांकि, लोकसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस के प्रत्याशी डाॅ अशोक कुमार महागठबंधन के प्रत्याशी बनाये गये थे. इस बार यह सीट उसके पास रहेगी या उसका त्याग करना होगा, इस पर चर्चा होगी.