बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी बोले- BJP और JDU ने फैलाया झूठ, किये झूठे वादे

पटना : हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (एचएएम) के नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भारतीय जनता पार्टी और जनता दल (यूनाइटेड) पर झूठ फैलाने और राज्य के लोगों से झूठे वादे करने का आरोप लगाया है. मांझी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि, ‘बिहार में बीजेपी-जेडीयू की जोड़ी झूठ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 6, 2019 12:15 PM

पटना : हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (एचएएम) के नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भारतीय जनता पार्टी और जनता दल (यूनाइटेड) पर झूठ फैलाने और राज्य के लोगों से झूठे वादे करने का आरोप लगाया है. मांझी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि, ‘बिहार में बीजेपी-जेडीयू की जोड़ी झूठ फैला रही है और झूठे वादे कर रही है. नीतीश कुमार ने पिछले चुनाव में एक बार पहले ही हमें बेवकूफ बना चुकी है. मैं लोगों से झूठ के लिए नहीं उतरने का आग्रह करता हूं.’

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में पटना में जेडीयू कार्यालय के बाहर जो पोस्टर लगाया गया था, वह कमजोरी का संकेत है. ‘जो लोग मजबूत हैं, उन्हें इसके बारे में लोगों को बताने की आवश्यकता नहीं है. यह पोस्टर जेडीयू की कमजोरी का संकेत है. बिहार में कई अन्य नेता हैं, जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तुलना में बहुत बेहतर काम कर सकते हैं.’

ध्यान देने की बात है कि बिहार में दो प्रमुख पार्टियां जेडीयू और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने अगले साल के लिए राज्य में होनेवाले विधानसभा चुनाव से पहले नये पोस्टर वॉर में कूद पड़े. जेडीयू ने पटना में अपने कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया था, जिसमें लिखा था, ‘क्यूं करे विचार ठीके तो हैं नीतीश कुमार’ (क्यों किसी विकल्प के बारे में सोचें, नीतीश कुमार बेहतर हैं). इसके बाद आरजेडी ने पोस्टर लगाया- ‘क्यूं ना करीं विचार, बिहार जो है बिमार’ (क्यों नहीं सोचना चाहिए, बिहार ठीक नहीं है).

Next Article

Exit mobile version