पटना : 370 के बाद भारत हुआ ज्यादा मजबूत : नित्यानंद

भाजपा का संगठन चुनाव होगा 11 सितंबर से 15 दिसंबर के बीच, 30 लाख बन चुके हैं सदस्य पटना : केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद भारत पहले से ज्यादा मजबूत हुआ है. इसने सभी को राष्ट्रीयता के एकसूत्र में बांधा है. इस तरह के निर्णय से […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 29, 2019 7:49 AM
भाजपा का संगठन चुनाव होगा 11 सितंबर से 15 दिसंबर के बीच, 30 लाख बन चुके हैं सदस्य
पटना : केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद भारत पहले से ज्यादा मजबूत हुआ है. इसने सभी को राष्ट्रीयता के एकसूत्र में बांधा है. इस तरह के निर्णय से यह साबित होता है कि हम सभी राष्ट्रीयता के एक सूत्र में पिरोये गये हैं.
गृह राज्य मंत्री बुधवार को प्रदेश कार्यालय में सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने लक्ष्य से कहीं ज्यादा सदस्य बना लिये हैं. इनकी संख्या 30 लाख से ज्यादा होगी. इस दौरान राष्ट्रीय सह चुनाव अधिकारी और पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने कहा कि भाजपा किसी परिवार, जाति, धर्म, क्षेत्र, भाषा की सीमा से बंधी हुई नहीं है. भाजपा में ही सिर्फ यह संभव है कि कोई व्यक्ति निष्ठा और मेहनत की बदौलत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की तरह शीर्ष तक पहुंच सकता है. भाजपा अपना सक्रिय सदस्यता अभियान 30 अगस्त तक चलायेगी.
इस बार पार्टी के हर चरण के चुनाव के बाद 10 दिनों का अंतराल शिकायत निवारण और अगले चरण की तैयारी के लिए रखा गया है. बैठक में पार्टी के सभी प्रमुख नेताओं के अलावा सभी जिला चुनाव अधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश मोर्चा अध्यक्ष, प्रदेश प्रवक्ता, जिलाध्यक्ष, जिला सदस्यता प्रभारी, जिला सदस्यता प्रमुख समेत अन्य ने हिस्सा लिया.
भाजपा के संगठन चुनाव की समय सारणी
11 सितंबर से 30 सितंबर – बूथ अध्यक्ष तथा बूथ समिति सदस्य का चुनाव
11 से 31 अक्तूबर – मंडल अध्यक्ष तथा मंडल स्तरीय समिति
11 से 30 नवंबर – जिला अध्यक्ष तथा प्रदेश परिषद सदस्य
01 से 15 दिसंबर – प्रदेश अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय परिषद सदस्य

Next Article

Exit mobile version