पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम के खिलाफ सीबीआइ की कार्रवाई को लेकर तेजस्वी ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा…

पटना : अज्ञातवास से लौट कर आने के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव राजनीति में सक्रिय हो गये हैं. तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता पी चिदंबरम पर हुई सीबीआइ की कार्रवाई को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. पी चिदंबरम के खिलाफ सीबीआइ द्वारा की गयी कार्रवाई पर तेजस्वी यादव ने कहा है कि […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 23, 2019 3:44 PM

पटना : अज्ञातवास से लौट कर आने के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव राजनीति में सक्रिय हो गये हैं. तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता पी चिदंबरम पर हुई सीबीआइ की कार्रवाई को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

पी चिदंबरम के खिलाफ सीबीआइ द्वारा की गयी कार्रवाई पर तेजस्वी यादव ने कहा है कि ‘लंबे समय से हम कह रहे हैं कि सीबीआई और ईडी बीजेपी की पार्टी सेल की तरह काम कर रही है. विपक्षी नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है. यह सब राजनीतिक प्रतिशोध है. हमें अपनी न्यायपालिका पर भरोसा है. मुझे यकीन है कि न्याय होगा.’

मालूम हो कि अज्ञातवास से 20 अगस्त को राजधानी पटना लौटने के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गयी है. राजधानी पटना आते ही तेजस्वी यादव पटना जंक्शन के पास बने दुग्ध मार्केट का ध्वस्त किये जाने के बाद रात भर धरने पर बैठे रहे. करीब आठ घंटे तक धरने पर बैठने के बाद नगर निगम की ओर से लिखित आश्वासन मिलने के बाद धरने से उठे.

Next Article

Exit mobile version