पटना हाइकोर्ट : जज बनाने को भेजे गये 15 नामों पर विरोध

नाम भेजने में मेरिट का ध्यान नहीं रखने का लगाया आरोप पटना : पटना हाइकोर्ट के कॉलेजियम द्वारा पिछले दिनों 15 अधिवक्ताओं को हाइकोर्ट में जज बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट से की गयी अनुशंसा के विरोध में लॉयर्स अगेंस्ट कॉलेजियम के बैनर तले एक विरोध प्रदर्शन सोमवार को हाइकोर्ट के पश्चिमी गेट के पास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2019 5:47 AM
नाम भेजने में मेरिट का ध्यान नहीं रखने का लगाया आरोप
पटना : पटना हाइकोर्ट के कॉलेजियम द्वारा पिछले दिनों 15 अधिवक्ताओं को हाइकोर्ट में जज बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट से की गयी अनुशंसा के विरोध में लॉयर्स अगेंस्ट कॉलेजियम के बैनर तले एक विरोध प्रदर्शन सोमवार को हाइकोर्ट के पश्चिमी गेट के पास स्थित आंबेडकर मूर्ति के पास किया गया. विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व अधिवक्ता अरुण कुशवाहा, राम संदेश राय और अधिवक्ता दिनेश ने किया.
दर्जनों की संख्या में उपस्थित अधिवक्ताओं ने हाइकोर्ट की कॉलेजियम द्वारा भेजे गये 15 नामों की लिस्ट को जलाया गया. अधिवक्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए कहा कि खास जाति या परिवार से जुड़े अधिवक्ताओं का नाम ही जज बनाने के लिए भेजा गया है, जो गलत है.
जज के लिए नाम भेजने में मेरिट का कोई भी ध्यान नहीं रखा गया है. इन अधिवक्ताओं ने नेशनल जुडिशल सिस्टम और मेरिट के आधार पर परीक्षा लेकर जज बनाने के लिए अनुशंसा करने की मांग करते हुए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, विधि मंत्री समेत सभी संबंधित लोगों से कहा है कि पटना हाइकोर्ट द्वारा भेजे गये 15 नामों की लिस्ट को तुरंत खारिज किया जाये.
रालोसपा ने भी किया विरोध : पटना. रालोसपा विधि प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पटना हाइकोर्ट के कॉलेजियम द्वारा न्यायाधीश के लिए भेजे गये अधिवक्ताओं के 15 नामों की अनुशंसा का विरोध किया.