250 दिन काम और 350 रुपये मजदूरी देने समेत कई मांगों को लेकर मनरेगा मजदूरों का प्रदर्शन, पुलिस ने वाटर कैनन का किया प्रयोग

पटना : राज्य भर के मनरेगा मजदूरों ने बुधवार को राजधानी पटना में मांगों के समर्थन में मनरेगा मजदूर विकास संगठन के बैनर तले प्रदर्शन किया. मुख्यमंत्री का घेराव करने के लिए सैकड़ों मनरेगा मजदूरों ने कारगिल चौक से प्रतिरोध मार्च निकाला. मनरेगा मजदूरों को पुलिस ने गांधी मैदान स्थित जेपी गोलंबर के पास रोक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 31, 2019 1:37 PM

पटना : राज्य भर के मनरेगा मजदूरों ने बुधवार को राजधानी पटना में मांगों के समर्थन में मनरेगा मजदूर विकास संगठन के बैनर तले प्रदर्शन किया. मुख्यमंत्री का घेराव करने के लिए सैकड़ों मनरेगा मजदूरों ने कारगिल चौक से प्रतिरोध मार्च निकाला.

मनरेगा मजदूरों को पुलिस ने गांधी मैदान स्थित जेपी गोलंबर के पास रोक दिया. मनरेगा मजदूरों को रोकने के बाद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के साथ जोर-जबरदस्ती की. इसके बाद पुलिस ने मनरेगा मजदूरों को रोकने और तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का भी प्रयोग किया.

मनरेगा मजदूर विकास संगठन के बैनर तले प्रतिरोध मार्च निकाल रहे मनरेगा मजदूर 100 दिन काम के बजाय 250 दिन काम देने, मजदूरी 177 रुपया से बढ़ा कर 350 रुपये करने के साथ-साथ साप्ताहिक भुगतान का नियम लागू करने की मांग कर रहे थे. मनरेगा मजदूरों ने बकाया राशि का भुगतान शीघ्र करने की मांग की. साथ ही काम में मशीन का उपयोग करने पर प्रतिबंध लगाने और मजदूरों को पंजीकृत कर बीमा करने की भी मांग की.

Next Article

Exit mobile version