पटना हाइकोर्ट के 15 वकील बन सकते हैं न्यायाधीश

पटना : पटना हाइकोर्ट के 15 वकील जल्द ही जज बन सकते हैं. हाइकोर्ट की कॉलेजियम ने इनके नामों की अनुशंसा जज बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट को भेज दी है. पटना हाइकोर्ट की कॉलेजियम में चीफ जस्टिस एपी शाही, जस्टिस ज्योति शरण और जस्टिस राकेश कुमार शामिल हैं. सूत्रों के अनुसार जज बनाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2019 7:44 AM
पटना : पटना हाइकोर्ट के 15 वकील जल्द ही जज बन सकते हैं. हाइकोर्ट की कॉलेजियम ने इनके नामों की अनुशंसा जज बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट को भेज दी है. पटना हाइकोर्ट की कॉलेजियम में चीफ जस्टिस एपी शाही, जस्टिस ज्योति शरण और जस्टिस राकेश कुमार शामिल हैं.
सूत्रों के अनुसार जज बनाने के लिए कुल 25 नाम भेजे गये हैं. इनमें 15 नाम वकील कोटे से और 10 नाम सर्विस कोटे से न्यायिक पदाधिकारियों के भेजे गये हैं. पटना हाइकोर्ट में जजों के स्वीकृत पदों की संख्या 53 है, लेकिन वर्तमान में सिर्फ 28 जज कार्यरत हैं. इसी के मद्देनजर 25 नामों की अनुशंसा की गयी है.सूत्रों ने बताया कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने हाइकोर्ट में जजों की कमी को दूर करने के लिए सभी हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों को नामों की अनुशंसा करने के लिए कहा था. इसका मकसद जजों के खाली पदों को भरना था.
वकील कोटे से नाम
वकील कोटे से जिनके नाम भेजे गये हैं, उनमें अमित श्रीवास्तव, पीयूष लाल, कुमार मनीष, अमित पवन, जेके वर्मा, राजकुमार, संदीप कुमार, शिल्पा सिंह, मनीष कुमार, संजय गिरि, अर्चना खोपड़े, डॉ अंशुमान, राशिद इजहार, खातिम रजा और मृगांक मौली शामिल हैं.