मॉनसून सत्र : बाढ़ से नुकसान और खर्च का आकलन कर केंद्र से वित्तीय मदद मांगेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार राज्य में बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के बाद केंद्र को वित्तीय सहायता के लिए एक ज्ञापन भेजेगी. उन्होंने आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दिकी द्वारा विधानसभा में पूछे गये एक सवाल के उत्तर में कहा कि सरकार बाढ़ प्रभावित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2019 5:00 PM

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार राज्य में बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के बाद केंद्र को वित्तीय सहायता के लिए एक ज्ञापन भेजेगी. उन्होंने आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दिकी द्वारा विधानसभा में पूछे गये एक सवाल के उत्तर में कहा कि सरकार बाढ़ प्रभावित परिवारों के बैंक खातों में 6000 रुपये की सहायता राशि भेजने की प्रक्रिया में है.

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘वर्तमान समय में हम बचाव एवं राहत कार्य अपने संसाधनों से संचालित कर रहे हैं. बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है.’ उन्होंने कहा, ‘केंद्र सरकार को एक ज्ञापन भेजा जायेगा, जिसके बाद एक टीम स्थिति का जायजा लेने के लिए राज्य का दौरा करेगी. केंद्र जैसा उचित समझेगा, उसके अनुसार सहायता मुहैया करायेगा.’

आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, बिहार के 13 जिलों में पिछले दो सप्ताह से बाढ़ से कम-से-कम 123 व्यक्तियों की मौत हो गयी है और 82 लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं. उन्होंने कहा, ‘सरकार बाढ़ प्रभावित परिवारों को 6000 रुपये का भुगतान राहत सहायता के तौर पर कर रही है. यह धनराशि उनके बैंक खातों में डाली जायेगी.’ उन्होंने 2017 के बाढ़ का उल्लेख करते हुए कहा कि इतनी ही राशि का राहत का भुगतान उस समय 38 लाख परिवारों को किया गया था. उन्होंने कहा, ‘बाढ़ पीड़ितों का राज्य के संसाधनों पर पहला अधिकार है.’