गणितज्ञ आनंद कुमार की जीवन पर आधारित फिल्म सुपर 30 मंगलवार से पूरे बिहार में टैक्स फ्री

पटना : बिहार सरकार ने गणितज्ञ आनंद कुमार की जीवन पर आधारित फिल्म सुपर थर्टी को पूरे राज्य में टैक्स फ्री करने का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर यह आदेश मंगलवार से पूरे प्रदेश में लागू हो जायेगा. उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने इसकी जानकारी दी. ... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2019 8:44 PM

पटना : बिहार सरकार ने गणितज्ञ आनंद कुमार की जीवन पर आधारित फिल्म सुपर थर्टी को पूरे राज्य में टैक्स फ्री करने का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर यह आदेश मंगलवार से पूरे प्रदेश में लागू हो जायेगा. उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने इसकी जानकारी दी.

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि सुपर थर्टी फिल्म बिहार से जुड़ी कहानी है और इसे गणितज्ञ आनंद कुमार पर बिहार में भी फिल्माया गया है. उन्होंने बताया कि कल से सभी सिनेमाघरों में यह टैक्स फ्री दर पर दिखायी जायेगी. गौरतलब है कि सिनेमा की दर पर 18 प्रतिशत का कर लगता है. इसमें नौ प्रतिशत केंद्र सरकार और नौ प्रतिशत राज्य सरकार कर लगाती है. राज्य सरकार ने अपने हिस्से का कर फ्री करने की घोषणा की है.