पटना : गिरिराज सिंह के इस ट्वीट पर मचा हंगामा
पटना : केंद्रीय पशुपालन व मत्स्य संसाधन मंत्री गिरिराज सिंह ने अंतरराष्ट्रीय जनसंख्या दिवस के मौके पर एक ट्वीट किया है, जिसने राजनीति गलियारे का पारा बढ़ा दिया है. कई लोग पक्ष में उतर गये, तो कइयों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है. गिरिराज ने ट्वीट कर लिखा है कि हिंदुस्तान में जनसंख्या विस्फोट […]
पटना : केंद्रीय पशुपालन व मत्स्य संसाधन मंत्री गिरिराज सिंह ने अंतरराष्ट्रीय जनसंख्या दिवस के मौके पर एक ट्वीट किया है, जिसने राजनीति गलियारे का पारा बढ़ा दिया है. कई लोग पक्ष में उतर गये, तो कइयों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है.
गिरिराज ने ट्वीट कर लिखा है कि हिंदुस्तान में जनसंख्या विस्फोट अर्थव्यवस्था सामाजिक समरसता व संसाधन का संतुलन बिगाड़ रहा है. जनसंख्या नियंत्रण पर धार्मिक व्यवधान भी एक कारण है, हिंदुस्तान 47 की तर्ज पर सांस्कृतिक विभाजन की ओर बढ़ रहा है. सभी राजनीतिक दलों को साथ हो जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिए आगे आना होगा.
इस ट्वीट के साथ ही उन्होंने दो ग्राॅफिक भी शेयर किया है. इसमें यह कहा गया है कि 1947 की तुलना में 2019 में भारत की जनसंख्या में 366% की बढ़ोतरी हुई है. जबकि, अमेरिका में इस दौरान जनसंख्या में 113% की बढ़ोतरी हुई है. इस ट्वीट पर जदयू विधायक ललन पासवान व ज्योति कुमार ने समर्थन करते हुए सख्त कानून बनाने की मांग की है.
