पटना शहर में विकास कार्यों के लिए गिराये गये पेड़ों से अधिक वृक्षारोपण हुआ : सुशील मोदी

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को कहा कि पटना शहर में विकास कार्यों के लिए गिरायेगये पेड़ों से अधिक वृक्षारोपण हुआ है. बिहार विधान परिषद में भाजपा सदस्य नवल किशोर यादव द्वारा पूछे गये एक अल्पसूचित प्रश्न का गुरुवार को जवाब देते हुए सुशील मोदी ने कहा कि पटना में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 11, 2019 10:42 PM

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को कहा कि पटना शहर में विकास कार्यों के लिए गिरायेगये पेड़ों से अधिक वृक्षारोपण हुआ है. बिहार विधान परिषद में भाजपा सदस्य नवल किशोर यादव द्वारा पूछे गये एक अल्पसूचित प्रश्न का गुरुवार को जवाब देते हुए सुशील मोदी ने कहा कि पटना में विकास कार्यों के लिए गिराए गए पेड़ों से अधिक वृक्षारोपण हुआ है.

उन्होंने कहा कि प्रत्येक गिराये जा रहे वृक्ष के लिए तीन पौधे क्षतिपूरक वृक्षारोपण नीति के तहत पटना जिले में लगायेगये हैं. सुशीलमोदी ने बताया कि 2016-17, 2017-18 और 2018-19 में पटना शहर में गिरायेगये पेड़ों की संख्या क्रमश: 1096, 1222 और 925 थी जबकि इस अवधि में 6050, 1610 और 18165 पौधे लगायेगये. उन्होंने बताया कि वर्ष 2012 से अब तक पटना शहर में 80605 तथा पटना जिला में 586060 पौधारोपण किया गया.

Next Article

Exit mobile version