पटना : तेजस्वी विस चुनाव में भी जीरो पर आउट होंगे : संजय सिंह

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा है कि वे विस चुनाव में भी जीरो पर आउट होंगे. राजद की कार्यकारणी में यह कहा गया कि तेजस्वी के नेतृत्व में विस चुनाव लड़ा जायेगा. वे लोस चुनाव में जीरो पर आउट हुए हैं. उनके पास वोट है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2019 6:10 AM
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा है कि वे विस चुनाव में भी जीरो पर आउट होंगे. राजद की कार्यकारणी में यह कहा गया कि तेजस्वी के नेतृत्व में विस चुनाव लड़ा जायेगा.
वे लोस चुनाव में जीरो पर आउट हुए हैं. उनके पास वोट है कहां? जब वोट नहीं है और तो वे किसका नेतृत्व करेंगे? संजय सिंह ने कहा कि राजद कार्यकारिणी में यह स्पष्ट हो गया कि जल्द ही बिहार में कुछ नये राजनीतिक दलों का गठन होने वाला है. राजद से राजद (मीसा) या राजद (तेज प्रताप) की नींव पड़ने वाली है. तेजस्वी पर निशाना साधते हुए सिंह ने कहा कि उनके परिवार की तरफ से जनता को बिकाऊ बताया जा रहा है.
उनको बताना चाहिए कि 15 वर्षों तक बिहार में उनके परिवार ने जो शासन किया उसके लिए जनता को कैसे खरीदा? यदि जनता बिकाऊ है तो उसे लोस चुनाव में क्यों नहीं खरीद पाये? जनता न तो बिकाऊ है और न ही बेवकूफ. जनता भ्रष्टाचारी व सत्तालोलुप लोगों को अच्छे से पहचानती है.